भारत के  इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है.9फरवरी का दिन भी  इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.

9 फरवरी के इतिहास के प्रमुख अंश

  • 1757 में लॉर्ड क्लाइव और सिराजुद्दौला के बीच एक संधि में,
  • कलकत्ता में खुला टकसाल करने के लिए अधिकृत किया गया था.
  • 1874 में गोविन्द त्रयम्बक दारेकर मराठी कवि का जन्म हुआ था.
  • 1917 में होमी तल्यार्खान महान राजनीतिज्ञ का जन्म हुआ था.
  • 1929 में अब्दुल गफूर पूर्व महारष्ट्र के मुख्यमंत्री का जन्म हुआ था.
  • 193 1 में छह स्टैम्प्स का उद्घाटन दिल्ली में हुआ था.
  • 1942 में चियंग काई शेख ने स्टाफोर्ड क्रिप्प्स से मुलाकात की थी.
  • 1951 में गणन के काम से मुक्त भारत की पहली जनगणना शुरू हुई थी.
  • 1964 में हनुमंत सिंह ने अपने पहले मैच में 105 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
  • 1984 में कर्नाटक के विश्व प्रसिद्ध सिंगर बालासरस्वती का देहान्त मद्रास में हुआ था.
  • 1985 में शाकाल ,मराठी अखबार के सम्पादक का निधन हुआ था.
  • 1985 में संजय खान एक्टर-निर्देशक एक फायर एक्सीडेंट में घायल हो गए थे.
  • 1991 में भारत सदी के अंतिम दस वर्ष की जनगणना रखी गयी थी.
  • 1992 में पाकिस्तान ने जेकेएलऍफ़ मार्च पर रोक लगा दी थी.
  • 1992 में लोकपत्र  पत्रिका का प्रकाशन हुआ था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें