सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के फटने की खबर तो आपने सुनी ही होगी. पर अब यह खबर भी है कि हाल ही में लॉन्च हुए एप्पल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन-7 में भी आग लग गई है. आईफोन-7 हाल ही में लांच हुआ है.

लगी बैटरी में आग-

  • घटना ऑस्ट्रेलिया में न्यूसाउथवेल्स राज्य के गेरोओ शहर की है.
  • आस्ट्रेलियाई सर्फर मैट जोन्स का दावा है कि वह कार में अपना आईफोन-7 रखकर समदंर में सर्फिंग के लिए गए थे.
  • वापस लौटे और कार खोली तो कार के भीतर धुआं भरा था, वह समझ नहीं पाए कि हुआ क्या है.
  • तभी फोन का ख्याल आया तब तक फोन और उसकी जगह बुरी तरह जल गयी थी.

एप्पल कर रही गहन जांच-

  • फिलहाल इस हादसे की जानकारी एप्पल कंपनी को दे दी गई है.
  • कंपनी इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
  • गैलेक्सी नोट 7 के बाद आईफोन-7 का ब्लास्ट होना एक गंभीर समस्या है.
  • हालांकि, एप्पल इस मामले की गहन जांच कर रही है.
  • प्राप्त खबरों की मानें तो कंपनी इसकी वजह पता लगाने की पूरी कोशिश कर रही है.

 

यह भी पढ़ें: फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की मुश्किल खत्म

यह भी पढ़ें: कबड्डी वर्ल्ड कप: भारत पहुंचा फ़ाइनल में, आज ईरान से भिड़ेगा भारत

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें