दिवाली नज़दीक है. इस समय सभी कर्मचारियों में इस बार मिलने वाले बोनस और गिफ्ट के बारे में ही चर्चा हो रही है. हर कोई यही सोच रहा है कि इस बार उसका बॉस उसको दिवाली में क्या तोहफा देगा. पर हम आपको ऐसे बॉस के बारे में बताने जा रहे है जो अपने एम्प्लाइज को बोनस के रूप में कार और मकान और ज्वेलरी गिफ्ट में दिया है.

इससे भला और क्या-

  • कर्मचारियों के प्रति यह दरियादिली रखनेवाले गुजरात में सूरत शहर के हीरा व्यापारी सवजी भाई ढोलकिया हैं.
  • ढोलकिया हरेकृष्‍णा एक्‍सपोर्ट के मालिक हैं.
  • बोनस के रूप में इनके द्वारा 1660 वर्कर्स को 51 करोड़ कीमत की 1260 कार और 400 मकान दिए जाएंगे.
  • इसके अलावा, 56 वर्कर्स को ज्वैलरी दी जाएगी.
  • इतना ही नहीं सवजी जी भाई चाहते हैं कि आने वाले पांच सालों में उनकी कंपनी के हर कर्मचारी के पास खुद का घर और कार हो.
  • हरेकृष्णा एक्सपोर्ट के चेयरमैन सवजी भाई ने मंगलवार को इसकी घोषणा की थी.

ढोलकिया ने साल 2014 में भी दिया था ऐसा ही तोहफ़ा-

  • 2014 में भी सवजी भाई ने अपनी कंपनी के 1312 वर्कर्स को 491 कार, 200 मकान और ज्वैलरी बोनस के तौर पर बांटा था.
  • जिन कर्मचारियों को पहले कार और मकान मिल गए हैं उन्हें इस बार इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया.
  • बता दें कि कंपनी हरेकृष्णा एक्सपोर्ट का टर्नओवर करीब 6,000 करोड़ रुपए है.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें