दिल्ली सर्राफा बाजार में शादी विवाह की मांग को पूरा करने के लिये ज्वैलर्स और फुटकर विक्रेताओं की मांग निकलने से सोना 120 रुपये की तेजी के साथ 30,520 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 700 रुपये की तेजी के साथ 43,000 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंची.

सोने की कीमतों में तेजी आई-

  • शादी विवाह के मौसम शुरू हो गया है.
  • ऐसे में सोने-चाँदी की भी डिमांड बढ़ जाती है.
  • बाजार सूत्रों ने कहा कि चालू शादी विवाह के मौसम में गहनों और फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई.
  • वैश्विक स्तर पर सोने का भाव 04 फीसदी बढ़कर 1,265.70 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
  • दिल्ली में सोना 9 और 99.5 फीसदी शुद्धता का भाव 120-120 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,520 रुपये और 30,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
  • हालांकि, गिन्नी का भाव 24,400 रुपये प्रति 8 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा.

चढ़ गया चाँदी भी-

  • चाँदी का भाव 03 फीसदी बढ़कर 17.50 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
  • चाँदी हाजिर 700 रुपये की तेजी के साथ 43,000 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
  • इसके स्थ ही चाँदी साप्ताहिक डिलीवरी 595 रुपये बढ़कर 42,500 रुपये प्रति किलो हो गई.
  • हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 73,000 रुपये और बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर रहे.

 

यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड फ्री डाटा वाले अच्छे दिन खत्म

 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें