विज्ञान भवन में चल रहे डिजिटल धन मेले में बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की है.रिओ ओलंपिक्स विनर दीपा मलिक और भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर इस कार्यक्रम में दिखे.
यूनियन मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद ने बोला
- इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद इस कार्यक्रम में बोले.
- पिछले दो साल में हमने इतने मोबाइल फोन जोड़े हैं जितनी फ्रांस और इटली की जनसंख्या है.
- सरकार द्वारा लायी गयी लकी ग्राहक योजना का पहला लकी विनर जल्द घोषित किया जाएगा.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कार्यक्रम को सम्भोदित किया
- पहले लोगों को प्रॉपर्टी खरीदनी होती थी.
- उन लोगों से पूछा जाता था की कितना पैसा चेक और कितना कैश दिया जायेगा.
- हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच कराई है और काले धन पर पूछताछ की है.
- स्विस बैंक और विदेशों में जमा कितना पैसा है और किसका है.
- इन सब पर हमारे पास सारी जानकारी मौजूद है.
- कैशलेस इकॉनमी का मतलब ये नहीं है की नकद का बिलकुल प्रयोग ना हो.
- पर हमारे राजनेता इसका कुछ और ही मतलब समझ रहे हैं.
आधार निर्धारित पेमेंट उनके लिए जिसके पास मोबाइल नहीं
- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डिजिटल धन मेले में कार्यक्रम के दौरान ये बयान दिया.
- केवल एक अंगूठा लगते ही पेमेंट हो जाएगी.
- एक समय ऐसा था जब भारत की एक प्रतिशत जनसंख्या के पास फोन था.
- अब नब्बे प्रतिशत जनसंख्या के पास फ़ोन हैं.
प्रधानमन्त्री ने बोला था की समय के साथ सब ठीक होगा
- नोट बंदी लागू होने पर प्रधानमंत्री ने देश से समय माँगा था.
- कैश की कमी अब पूरी हो रही है. लोगों की दिक्कतें भी कम हो गयी हैं.
- भारतीय इकॉनमी भी मज़बूत हो रही है.
- देश ने जो साथ दिया है देश हित में कारगर होगा.
- भविष्य में एक भ्रष्टाचार मुक्त भारत का नया चेहरा सामने आयेगा.
बिल गेट्स ने मुझे आंकड़े दिए सौ करोड़ से ज्यादा लोगों के पास फोन
- वित्त मंत्री ने बोला की भारत में करीब सौ करोड़ से ज्यादा फोन है.
- 109 करोड़ लोगों के पास आधार कार्ड है.
- ये आंकड़े गवाह है की देश में भारतीय इकॉनमी कितनी ऊपर जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#109 करोड़
#90 PERCENT
#arun jaitly
#Digital dhan mela
#Gautam GAMBHIR
#Information & Technology
#Ravi Shankar Prasad
#Union Minister
#Vigyan Bhawan
#इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट
#एक प्रतिशत
#कैश की कमी
#कैशलेस इकॉनमी
#गौतम गंभीर
#डिजिटल धन मेले
#दीपा मलिक
#नब्बे प्रतिशत
#नोट बंदी
#प्रधानमंत्री
#बिल गेट्स
#भारतीय इकॉनमी
#भ्रष्टाचार मुक्त भारत
#यूनियन मिनिस्टर
#रवि शंकर प्रसाद
#रविशंकर प्रसाद
#विज्ञान भवन
#वित्त मंत्री अरुण जेटली