काले धन पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी के बाद ‘स्वच्छ धन अभियान’ आरंभ किया जाएगा। आयकर विभाग आज ‘स्वच्छ धन अभियान’ के दूसरे चरण की शुरूआत करेगा जिसके तहत 60 हजार लोगों की जांच होगी।
अभियान का मकसद अघोषित आय का पता लगाना-
- आयकर विभाग ने ‘स्वच्छ धन अभियान’ का दूसरा चरण शुरू किया है।
- इस अभियान के तहत करीब 60 हजार लोंगों की जांच की जाएगी।
- ‘स्वच्छ धन अभियान’ का उद्देश्य अघोषित आय का पता लगाना है।
- इस अभियान का मकसद इन 60 हजार खातों में जमा अघोषित आय का पता लगाना है।
- बीते साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी।
- सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) के अनुसार 60 हजार लोगों ने नोटबंदी के बाद से 28
- फरवरी तक 9,334 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है।
- 60 हजार में से 1,300 लोग अति संदिग्ध है।
- सीबीडीटी ने बताया कि इन सभी लोगों से जवाब मांगा गया था।
- लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उनसे पूछताछ होगी।
- मालूम हो कि पिछल तीन साल में सरकार ने 1.37 लाख करोड़ की चोरी पकड़ी है।
यह भी पढ़ें: बच्चू कडु ने दिया विवादित बयान, रोज भारी मात्रा में शराब पीती हैं हेमा मालिनी!
यह भी पढ़ें: शादी या तलाक के बाद महिलाओं को पासपोर्ट में नाम बदलवाने की ज़रूरत नहीं!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#black money
#Business news in Hindi
#CBDT
#Clean money campaign
#Clean Money Phase
#clean money phase two
#demonetisation
#demonetization
#Income Tax
#Income tax department
#IT dept
#noteban
#Rs 9334 crore
#tax
#undeclared money
#undisclosed income
#आयकर विभाग
#इनकम टैक्स
#नोटबंदी
#स्वच्छ धन अभियान