प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटेबंदी का ऐलान किये हुए एक महीने से ज़्यादा हो गया है। बता दें की पीएम मोदी ने 8 नवंबर आधीरात से 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन लगाने का फैसला लिया था। ये फैसला उन्होंने कालेधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए लिया गया था। गौरतलब है की पीएम ने अपनी घोषणा में कहा था की इस फैसले से काले कुबरों का कालाधन रद्दी हो जायेगा ।लेकिन इन कालेधन कुबेरों ने कालेधन को सफ़ेद करने का रास्ता तलाश कर लिया है। बता दें की चेन्नई में आयकर विभाग ने 170 करोड़ का कैश और 130 किलो सोना बरामद किया है।

चेन्नई का ये कालाधन कुबेर तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री पन्नीर सेल्वम का करीबी

  • कालाधन और भ्रष्टाचार रोकने के खिलाफ की गई नोटबंदी की रोजाना पोल खुल रही है।
  • बता दें कि पीएम मोदी ने नोटेबंदी का ऐलान करते हुए कहा था की काला दहन रखने वालों का पैसा रद्दी हो जायेगा।
  • लेकिन इन कालेधन के कुबेरों ने अपना कालाधन सफ़ेद करने का रास्ता तलाश कर लिया है।
  • बता दें कि चेन्नई कालेधन की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी की गई है।
  • आयकर विभाग ने चेन्नई के एक कॉन्ट्रेक्टर के 8 ठिकानो पर छपे मारे।
  • इस छपे में विभाग ने 170 करोड़ रूपए नकदी और 130 किलो सोना बरामद किया है।
  • बरामद किये गए कैश में कुछ करोड़ रूपए की नई करेंसी भी शामिल है।
  • यही नही बरामद किये गए सोने के कीमत भी करीब 36 करोड़ रूपए बताई जा रही है ।
  • इस कॉन्ट्रेक्टर का नाम  शेखर रेड्डी बताया जा रहा है।
  • साथ ही ये भी कहा जा रहा ही की ये तमिलनाडु के नए सीएम पन्नीर सेल्वम का करीबी है।

ये भी पढ़ें :लोकसभा की कार्यवाही 14 दिसंबर तक स्थगित !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें