भारतअफगानिस्तान मिल कर रोकेंगे पाकिस्तान का पानी काबुल नदी पर बाँध बनने से इस पानी का इस्तेमाल स्थानीय इलाकों में सिंचाई और बिजली पैदा करने के लिए किया जा सकेगा । गौरतलब है कि काबुल नदीं का पानी बिना इस्तेमाल किये सीधा पाकिस्तान पहुंचता है । बाँध बनाने से काबुल का पानी अब सीधे पाकिस्तान नहीं जा पाएगा ।

काबुल नदी कि खूबियाँ कश्मीर की चेनाब नदीं से मिलती जुलती

  • पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकी हरकतों से बाज़ नही आ रहा है ।
  • पाक को सबक सिखाने के लिए भारत ने अफगानिस्तान से हाथ मिलते हुए काबुल नदी पर बाँध बानाने का फैला किया है ।
  • दोनों देश चेनाब नदी जैसे प्रोजेक्ट्स के जरिये इसे प्रोजेक्ट को मुमकिन बनाने का विकल्प तलाश कर रहे हैं।
  • भारत की ज्यादा दिलचस्पी काबुल नदी में इसलिए भी बताई जारही है।
  • क्योंकि इसकी खूबियां कश्मीर की चेनाब नदीं से मिलती जुलती हैं।

ये भी पढ़िए :पाक रेंजर्स और आतंकियों के निशाने पर बॉर्डर के किसान!

  • दोनों नदियों का बहाव 23 मिलियन एकड़ फुट का है।
  • काबुल नदीं का पानी बिना कहीं रुके या इस्तेमाल किए ही सीधे पाकिस्तान पहुंचता है।
  • उरी हमले के बाद भारत ने चेनाब नदी पर चलने वाले तीन प्रोजेक्ट्स को पास कर दिया है।
  • इससे पहले सिंधु नदी समझौते का हवाला देकर पाकिस्तान इस पर विरोध दर्ज कर रहा था।
  • अफगानिस्तान की मुख्य नदियों काबुल, कुन्नार और चित्रल के पाकिस्तान जाने का मुद्दा कुछ अंतरराष्ट्रीय नियमों में बंधा हुआ है।

ये भी पढ़िए :तीन तलाक के लिए समर्थन जुटाने की मुहिम शुरू ! 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें