आज देश भर में क्रिसमस की धूम है, इस दौरान जहाँ एक ओर पूरे देश के गिरजाघरों में प्रभु इशु को याद किया गया वहीँ दूसरी ओर लोगों ने क्रिसमस कैरोल गाकर शिशु यीशु का स्वागत किया.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई :

  • क्रिसमस के इस मौके पर पूरा देश ख़ुशी और उल्लास के मौहोल में डूबा हुआ है.
  • ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है
  • उन्होंने ट्वीट कर लोगों से इस पर्व को ख़ुशी व उल्लास से मनाने की बात कही
  • यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि ईसा मसीह की शिक्षाएं हम सभी को प्रेरित करती हैं.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, मेरी क्रिसमस,
  • साथ ही कहा हम ईसा मसीह के जीवन और शिक्षाओं को याद करते हैं और उनका जश्न मनाते हैं.
  • शांति, एकता और करूणा का उनका संदेश हम सभी को प्रेरित करता है.

पोप ने यूरोप से की शरणार्थियों को आसरा देने की मांग :

  • जहाँ एक ओर पूरा विश्व क्रिसमस की धूम व् मस्ती में डूबा हुआ है
  • इस दौरान दुनिया भर के सैलानी ईसा मसीह की जन्मस्थली बेथलेहम पहुंचे हैं.
  • वहीं वेटिकन में पोप फ्रांसिस ने क्रिसमस की पूर्वसंध्या पर प्रार्थना सभा की
  • जिसके दौरान उन्होंने दुनिया के 1.2 अरब कैथलिक लोगों से अपील की है
  • इस अपील में उन्होंने कहा की सभी युद्ध और पलायन का शिकार बने और बेघर हुए पीड़ितों के लिए करूणा महसूस करें.
  • इसके साथ ही उन्होंने प्रवासी संकट के समाधान के लिए यूरोप से ज्यादा से ज्यादा शरणार्थियों को आसरा देने की भी मांग की

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें