उत्तर कोरिया की ओर से किए गए परमाणु परीक्षण की भारत ने कड़ी निंदा की है। भारत ने कहा कि इस परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने एक बार फिर कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निशस्त्रीकरण की अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन किया है। भारत ने उत्तर कोरिया से ऐसे कार्यो से दूर रहने का भी आह्वान किया।

यह भी पढ़ें… भारत के नये परमाणु मिसाइल से खाक में मिल जाएगा चीन!

भारत ने किया परमाणु परीक्षण का निंदा :

  • विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार,”भारत डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया(डीपीआरके) द्वारा किए गए परमाणु परीक्षण की निंदा करता है।”
  • बयान में कहा गया कि यह बहुत ही चिंताजनक है।
  • उत्तर कोरिया ने एक बार फिर कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निशस्त्रीकरण के उद्देश्यों को पाने की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन किया है।
  • हम उत्तर कोरिया से ऐसे कार्यो से दूर रहने का आह्वान करते हैं।
  • जिससे क्षेत्र और क्षेत्र से बाहर शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचता है।

यह भी पढ़ें… पाक की तरफ से छोटे परमाणु बमों के हमले का खतरा बढ़ा: शिवशंकर मेनन

भारत परमाणु, मिसाइल प्रौद्योगिकी के प्रसार से भी चिंतित :

  • बयान के अनुसार,भारत परमाणु और मिसाइल प्रौद्योगिकी के प्रसार से भी चिंतित है।
  • जिससे भारतीय सुरक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
  • उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने रविवार सुबह एक शक्तिशाली हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है।
  • जिसे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल में लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें… वीडियो: यूपी के परमाणु वैज्ञानिक को अमेरिका ने किया कैद, बूढ़े मां-बाप ने लगाई पीएम से गुहार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें