बीते दिनों भारत द्वारा पकिस्तान के खिलाफ की गयी कार्यवाही के बाद जहाँ एक तरफ दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच तनाव बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ इंडियन आर्मी और पीएम मोदी की देशभर में तारीफ हो रही है।

देना आता है दुश्मन की हरकतों का जवाब :

  • बीते दिनों आर्मी के स्पेशल कमांडो सरहद के तीन किलोमीटर अंदर घुसे और करीब 50 आतंकियों को मार गिराया।
  • जिसके बाद उरी हमले में शहीदों की शहादत का बदला लिए जाने पर उनके परिजनों में संतोष की लहर दिखी।
  • इसके साथ ही इस हमले के जरिये भारत ने बता दिया है कि उसे दुश्मन की हरकत का जवाब देना बखूबी आता है।
  • इसके लिए भारत ऐसे तरीके अपना सकता है जो कारगर और आसान हैं।
  • हालांकि, जवाब देने के लिए युद्ध का विकल्प है, लेकिन इसमें बड़े पैमाने पर तैयारी करनी होती है।
  • इसके अलावा इससे होने वाले नुकसान के मद्देनजर सर्जिकल स्ट्राइक एक बेहतर विकल्प है।
  • आपको बता दें भारतीय सेना ने पिछले साल म्यांमार में भी ऐसे ऑपरेशन में सैकड़ों उग्रवादियों को मार गिराया था।
  • गौरतलब है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने उरी हमले के बाद दो बार बयान दिया था।
  • जिसके तहत अगर उनकी जमीन पर हमला हुआ तो वे परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकेंगे।
  • इस पर भारत सरकार ने पाकिस्तान को एक सख्त संदेश दिया है कि वह उसकी गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं है।
  • इसके साथ ही आतंकियों के लिए सुरक्ष‍ित पनाहगाह बने पाकिस्तान को एक और सन्देश भी दिया गया है।
  • जिसके तहत वह आतंक का चोला ओढ़कर ज्यादा दिनों तक दुनिया को गुमराह नहीं कर सकता है।
  • ऐसा इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान एक ओर तो आतंकवादियों को शरण देता है।
  • वहीं दूसरी ओर खुद को आतंकवाद से ग्रस्त बताकर अमेरिका से आतंकवाद से लड़ाई के नाम पर फंड लेता है।
  • इसके साथ ही मोदी सरकार ने पड़ोसी को एहसास करा दिया है वह हमारी शांति की पहल को कमजोरी न समझे।
  • साथ ही यह भी साफ़ कर दिया कि भारत बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें