देश की सबसे अधिक उम्र की बाघिन स्वाति की असम के राज्य चिड़ियाघर में मौत हो गई। बाघिन स्वाति का जन्म 28 जनवरी 1997 को हुआ था।

सबसे उम्रदराज़ बाघिन की मौत-

  • देश की सबसे अधिक दिनों तक जीवित रहने वाली बाघिन की मौत हो गई।
  • रविवार को सबसे उम्रदराज बाघिन स्वाति की असम के राज्य चिड़ियाघर में मौत हो गई।
  • बाघिन स्वाति 20 वर्ष की थी।
  • जबकि किसी बाघिन की उम्र सामान्यत: 16-17 साल ही होती है।
  • गुवाहाटी चिड़ियाघर के डीएफओ तेजस मंसवैमी ने बताया कि बाघिन स्वाति भारत में सबसे पुरानी जीवित बाघिन थी।
  • उन्होंने बताया कि बाघिन स्वाति की बुढ़ापे में मृत्यु हो गई।
  • तेजस मंसवैमी ने बताया कि बाघ के लिए 21 वर्ष का मतलब मानव के लिए 100 वर्ष है।

28 जनवरी 1997 को हुआ था बाघिन स्वाति का जन्म-

  • बाघिन स्वाति का जन्म 28 जनवरी 1997 को हुआ था।
  • चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा बाघिन के 21वें जन्मदिन को मनाने की तैयारी की जा रही थी।
  • बता दें कि 2005 में एक अदला-बदली प्रोग्राम के तहत इस बाघिन को कर्नाटक के शिमोगा स्थित लॉयन ऐंड टाइगर सफारी से लाया गया था।

यह भी पढ़ें: मंगलयान को स्पेस में भेजने से ज्यादा खर्चीला है दो बाघों को बचाना!

यह भी पढ़ें: चिड़ियाघर में सफेद बाघिन के शावक खाते हैं प्लास्टिक की बोरी, मचा हड़कंप!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें