पाकिस्तान सरकार ने 1 जुलाई को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त को एक सूची सौंपी है। इस सूची के मुताबिक कम से कम 546 भारतीय नागरिक पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। जिनमें करीब 500 लोग मछुआरे हैं। गौरतलब है कि यह सूची उच्चायुक्त गौतम बंबावाले को 21 मई 2008 को दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित राजनयिक पहुंच समझौते के तहत सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें… छोटे व्यापारियों के लिए नुकसानदेह है GTS: पी. चिदंबरम
भारतीय कैदियों में 52 आम नागरिक और 494 मछुआरे शामिल :
- विदेश कार्यालय ने कहा कि भारतीय कैदियों में 52 आम नागरिक और 494 मछुआरे शामिल हैं।
- उन्होंने कहा कि यह कदम राजनयिक पहुंच समझौते के प्रावधानों के तहत उठाया गया।
- कहा कि जिसके तहत दोनों देशों को एक साल में दो बार एक जनवरी और एक जुलाई को हिरासत में मौजूद कैदियों की सूची एक दूसरे को साझा करनी होती है।
भारत जल्द सौंपेगा पाक सरकार को कैदियों की सूची :
- विदेश कार्यालय ने भारत में बंद पाकिस्तानी कैदियों के संबंध में जानकारी दी।
- कहा कि भारत सरकार भी नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग को भारत में बंद उसके कैदियों की सूची सौंपेगी।
- इस साल एक जनवरी को इस्लामाबाद द्वारा भारत के साथ साझा सूची की जानकारी विदेश कार्यालल ने दी।
- साझा सूची के अनुसार पाकिस्तान में 351 भारतीय कैदी बंद थे, जिसमें 54 आम नागरिक और 297 मछुआरे थे।
यह भी पढ़ें… तत्काल टिकट को लेकर रेलवे ने किया बड़ा बदलाव!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#fisherman
#India
#india pak prisoners exchange list 2017
#india pakistan prisoners
#india pakistan prisoners exchange list 2017
#india pakistan prisoners list 2017
#indian citizens
#Indian High Commissioner
#islamabad
#jail
#Pakistan
#Pakistan prison
#prisoners exchange list 2017
#prisoners exchange list july 2017
#इस्लामाबाद
#जेल
#पाकिस्तान
#पाकिस्तान जेल
#भारत
#भारतीय उच्चायुक्त
#भारतीय नागरिक
#भारतीय नागरिक पाकिस्तान जेल में बंद
#मछुआरे