बीते 14 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले गये। वोटों की गिनती आज सुबह 11 बजे से शुरु होगी। रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार में से कौन बनेगा देश का अगला राष्ट्रपति, यह शाम 5 बजे तक यह साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें… यूपी से है मेरा बहुत पुराना रिश्ता-मीरा कुमार

संसद के कमरा नंबर 62 में होगी गिनती :

  •  मतगणना सुबह 11 बजे से संसद के कमरा नंबर 62 में शुरू होगी, जो शाम पांच बजे तक चलेगी।
  • सभी राज्यों से वोट के बैलेट बॉक्स संसद पहले ही पहुंच चुके हैं और संसद में कड़ी सुरक्षा में उसे रखा गया है।
  • राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 32 जगहों पर मतदान हुआ था।
  • इनमें 29 राज्य, दिल्ली और पुडुचेरी समेत दो केंद्र शासित प्रदेश और संसद भवन शामिल है जहां पर राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने मतदान किया।

यह भी पढ़ें… मायावती ने किया मीरा कुमार का जोरदार स्वागत!

सबसे पहले संसद में डाले गए वोटों का खुलेगा बक्सा :

  • राष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद और विधान सभा के सदस्य मतदान करते हैं।
  • एमएलसी यानी विधान परिषद के सदस्य राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान नहीं करते।
  • आज जब वोटों की गिनती शुरू होगी तो सबसे पहले संसद भवन में डाले गए वोटों का बक्सा खुलेगा।
  • उसके बाद राज्यों के वोटों की गिनती होगी।
  • राज्यों का बक्सा अल्फाबेटिकल ऑर्डर पर खोला जाएगा।
  • वोटों के गिनती चार अलग अलग टेबल पर होगी और गिनती के कुल 8 राउंड होंगे।

यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति चुनाव में ये सदस्य नहीं डाल सकते हैं वोट!

इस बार 99 फीसदी हुआ मतदान :

  • बीते सोमवार सोमवार को हुई वोटिंग में 99% वोटिंग हुई थी।
  • यह अब तक की सबसे ज्यादा वोटिंग बताया जा रहा है।
  • अभी लोकसभा (543) और राज्यसभा (233) में कुल 776 सांसद हैं।
  • दोनों लोकसभा और राज्यसभा से दो-दो सीट खाली हैं।
  • बिहार के सासाराम से बीजेपी के सांसद छेदी पासवान के पास वोटिंग का अधिकार नहीं था।
  • इस तरह 771 सांसदों को वोट डालना था, लेकिन 768 सांसदों ने ही वोटिंग की।

यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति चुनाव: एम्बुलेंस से पहुँच कर इन विधायकों ने किया मतदान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें