बीते 14 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले गये। वोटों की गिनती आज सुबह 11 बजे से आठ राउंड में गिनती चल रही है। इस चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार रहीं मीरा कुमार ने गुरुवार को कहा कि, उन्होंने आत्मविश्वास के साथ देश के 14 वें राष्ट्रपति का चुनाव लड़ी।
यह भी पढ़ें… इन राज्यों में मिला मीरा कुमार को सबसे अधिक वोट!
आत्मविश्वास के साथ लड़ा राष्ट्रपति चुनाव :
- राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार रहीं मीरा कुमार आज मीडिया से मुखातिब हुईं।
- उन्होंने कहा कि मैंने यह चुनाव आस्था, विश्वास और आत्मविश्वास के साथ लड़ा।
- आगे मीरा कुमार ने कहा कि मैं अंतरात्मा की आवाज में भी यकीन रखती हूं।
- वह 17 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना संसद में शुरू होने के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब दे रही थीं।
यह भी पढ़ें… रायसीना रेस में कोविंद बहुत आगे!
संसद के कमरा नंबर 62 में चल रही गिनती :
- मतगणना सुबह 11 बजे से संसद के कमरा नंबर 62 में चल रही है, जो शाम पांच बजे तक चलेगी।
- सभी राज्यों से वोट के बैलेट बॉक्स संसद पहले ही पहुंच चुके हैं और संसद में कड़ी सुरक्षा में उसे रखा गया है।
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 32 जगहों पर मतदान हुआ था।
- इनमें 29 राज्य, दिल्ली और पुडुचेरी समेत दो केंद्र शासित प्रदेश और संसद भवन शामिल है जहां पर राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने मतदान किया।
25 जुलाई को समाप्त हो रहा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल :
- अंतिम परिणाम शाम तक आने की उम्मीद है, जिसके बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के उत्तराधिकारी की घोषणा होगी।
- मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति चुनाव के रूझान शुरू, शुरुआती दौर में मीरा कुमार…
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#india presidential election
#india presidential election result
#Meera Kumar
#parliament
#presidential election 2017
#Presidential election counting
#presidential election result counting
#presidential election result meera kumar
#ramnath kovind
#मीरा कुमार
#रामनाथ कोविंद
#राष्ट्रपति चुनाव 2017
#राष्ट्रपति चुनाव मतगणना
#संसद
#संसद भवन