भारतीय वायु सेना के लिए आज ऐतिहासिक दिन है, भावना, अवनी और मोहना इंडियन एयरफोर्स में महिला पायलट्स के तौर पर ज्वाइन करेंगी।

नहीं बरती जाएगी कोई रियायत:

  • भारतीय वायु सेना में आज ऐतिहासिक दिन है।
  • आज 3 महिला कैडेट्स भावना कान्त, अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह महिला पायलट के तौर पर शामिल होंगी।
  • तीनों की पहले स्टेज की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है जिसके तहत तीनों पायलट्स को 150 घंटे की फ्लाइंग ट्रेंनिग दी गयी है।
  • इसके बाद वो अब अगले छह महीने तक ब्रिटेन में बने एडवांस्ड फाइटर जेट हॉक उड़ाने की ट्रेनिंग लेंगी, जिसके बाद ही उन्हें स्कवाड्रन भेजा जायेगा।
  • वायुसेना चीफ अरूप साहा ने कहा कि, इन्हें फोर्स की जरुरत के हिसाब से तैनात किया जा रहा है, इसलिए इन महिला पायलट्स को महिला होने पर कोई रियायत नहीं बरती जाएगी।
  • साल 2017 में उन्हें आधिकारिक रूप से फाइटर पायलट के तौर पर शामिल किया जायेगा।

महिला पायलट्स का संक्षिप्त परिचय:

भावना कान्त: भावना कान्त बिहार के बेगूसराय की रहने वाली हैं।

अवनी चतुर्वेदी: अवनी मध्य प्रदेश के रीवा शहर से हैं और उनके पिता इंजीनियर और भाई आर्मी में है।

मोहना सिंह: मोहना गुजरात के वडोदरा की रहने वाली हैं और उनके पिता एयरफोर्स में वारंट अफसर हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें