भारतीय वायु सेना ने शुक्रवार को एक ऐसी मिसाइल का सफल परीक्षण किया है जो हवा से हवा में उड़ने वाली मिसाइलो को मारने में सक्षम है। हाल में प्राप्त की गई लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली एमआईसीए मिसाइल को मिराज 2000 अपग्रेड लड़ाकू विमान से लक्ष्य पर सफलतापूर्वक दागा।

आसमान से आसमान में मारने वाली मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

  •  भारतीय वायुसेना ने आसमान से आसमान में मारने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
  • ये मिसाइल हवा में ही लम्बी दूरी तक निशाना लगाने में सक्षम है।
  •  ‘टाइगर्स’ द्वारा इस मिशन की सफलता के साथ ही बल की पहली स्क्वाड्रन, आईएएफ दुनिया की उन चंद वायुसेना में शामिल हो गई है ।

इसे भी पढ़े- भारत ने शुरू की पाकिस्तान को झटका देने की तैयारी !

  • जिनके पास आसमान से आसमान में मार करने वाली मिसाइल है।
  • इसने कहा कि मिसाइन ने लक्ष्य पर सीधे प्रहार किया जो वास्तविक विमान से काफी छोटा था और कम ऊंचाई पर उड़ रहा था।
  • इस सफल परीक्षण के बाद भारत विश्व में उन कुछ देशों  में शामिल हो गया है, जो हवा से हवा में मार कर सकते हैं।
  • मिसाइल को मिराज-2000 से लांच किया गया।
  • इसने सीधे अपने लक्ष्य को भेद दिया, जोकि वास्तविक लक्ष्य से कम दूरी कम उंचाई पर था।

इसे भी पढ़े- भारत ने किया बैलिस्टिक मिसाइल बराक-8 का परीक्षण

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें