प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस समझौते का अनुमोदन महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर करने की घोषणा की.

पेरिस समझौते का अनुमोदन एक बड़ा कदम-

  • बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के अवसर पर मोदी ने यह घोषणा की.
  • पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया अब पर्यावरण पर पड़ रहे दुष्प्रभाव से चिंतित है.
  • उन्होंने कहा कि सीओपी21 के संबंध में भारत को एक अनुमोदन बाकी है.
  • दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर मोदी में 2 अक्टूबर को यह अनुमोदन करने की घोषणा की.
  • मोदी ने कहा कि महात्मा गाँधी का जीवन न्यूनतम कार्बन उत्सर्जन का उदाहरण है.
  • भारत द्वारा पेरिस समझौते का अनुमोदन इसे पूरी तरह लागू करने में एक बड़ा कदम होगा.

यह भी पढ़ें: पं.दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी पर पीएम मोदी का संबोधन!

अमेरिका ने पीएम मोदी को दी बधाई-

  • अमेरिका ने पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते को अनुमोदित करने के भारत के फैसले का स्वागत किया.
  • भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने कहा, ‘‘हम भारत के दो अक्तूबर को पेरिस समझौते का हिस्सा बनने की खबर का स्वागत करते हैं.’’
  • उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु को लेकर कार्रवाई करने के आपके नेतृत्व के लिए आपको बधाई.’’

यह भी पढ़ें: पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी पर बोले अमित शाह!

लगेगी ग्लोबल वार्मिंग पर लगाम-

  • पिछले दिसम्बर में पेरिस जलवायु बैठक के दौरान 190 से अधिक देशों ने ग्लोबल वार्मिंग पर लगाम लगाने के लिए सहमति व्यक्त की थी.
  • पेरिस समझौते को लागु होने के लिए कम से कम 55 देशों से इसके अनुमोदन की ज़रूरत है.
  • ऐसे 55 देश जो कुल 55 प्रतिशत ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन के ज़िम्मेदार है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें