भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान से सटी सीमा में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. बता दें कि यहाँ वायुसेना द्वारा युद्ध से जुड़ा एक अभ्यास किया जा रहा है जिस दौरान इस घटना ने अंजाम लिया. खबर है कि अभ्यास के दौरान सेना का निशाना चूकने से एक बम जैसलमेर के एक गाँव में गिर पड़ा. जिसके फटने की आवाज़ से आस-पास अफरातफरी मच गयी.

ज़मीन में हुआ 5/5 का गड्ढा :

  • भारत-पाकिस्तान की सीमा से सटे चांधन फील्ड में वायुसेना का एक अभ्यास चल रहा था.
  • जिसके दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है.
  • दरअसल यहाँ हो रहे एक युध्यभ्यास के दौरान वायुसेना का निशाना चूक गया,
  • जिसके बाद इस बम का निशाना जैसलमेर का एक गाँव बना है.
  • बता दें कि इस गाँव का नाम मोहनगढ़ है जहाँ इस बम के गिरने के बाद भयानक धमाका हुआ है.
  • यही नहीं यहाँ हुए इस धमाके के चलते ज़मीन में करीब 5/5 का गड्ढा हो गया है.
  • हालाँकि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
  • परंतु इस धमाके से यहाँ मौजूद जीरे की फसल को काफी क्षति पहुंची है.
  • बता दें कि जब यह बम ज़मीन पर गिरा तो बेहद जोर की आवाज़ के साथ धमाका हुआ था.
  • जिसके बाद इस कस्बे के करीब 3 किलोमीटर तक इस धमाके की आवाज़ सुनाई दी थी.
  • गौरतलब है कि जहाँ यह घटना घटी है उससे 2 किमी दूर एक नवोदय विद्यालय है,
  • जहाँ घटना के समय में करीब 500 विद्यार्थी मौजूद थे, सभी धमाके की आवाज़ से घबरा गए थे.
  • आपको बताव दें कि अब तक सेना द्वारा इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें