भारतीय वायुसेना द्वारा निकाले गए एक-इंजन फाइटर जेट के अनुबंध के तहत अब स्वीडिश सुरक्षा दिग्गज साब(SAAB) ने भारत को एक प्रस्ताव दिया है. जिसके तहत मौका मिलने पर वह भारत में अग्रवर्ती जेट उत्पादन हब बनाने के लिए तैयार है. जिसके साथ ही साब के मुख्य ने कहा कि अगर उनका ग्रिपेन ई बहु-भूमिका वाला जेट इस डील को जीत जाता है, तो वे निश्चित ही भारत आना चाहेंगे.

ब्लू-प्रिंट पूरी तरह से है तैयार :

  • भारतीय वायुसेना को नए आयाम देने के लिए सेना द्वारा एक अधिसूचना जारी की गयी है.
  • जिसके तहत स्वीडिश सुरक्षा दिग्गज साब(SAAB) ने भारत में अपना हब बनाने का प्रस्ताव रखा है.
  • साब के अनुसार उनका ब्लू-प्रिंट पूरी तरह तैयार है, जिसके बाद वे केवल मौके का इंतज़ार कर रहे हैं.
  • इस संस्थान के एक अधिकारी के अनुसार भारत में इस हब के निर्माण के साथ ही भारत व अन्य देशों को ग्रिपेन ई की तकनीक का फायदा मिल सकेगा.
  • यही नही इसके साथ ही भारत व सभी देशों को नए डिजाईन व उन्नत तकनीक के जहाज़ मिल सकेंगे.
  • आपको बता दें कि भारत की इस अधिसूचना के लिए दो दिग्गजों का आपस में मुकाबला होना है.
  • जिसमे पहला SAAB है वहीँ दूसरा अमेरिका का सुरक्षा दिग्गज लॉकहीड मार्टिन है.
  • बता दें कि लॉकहीड मार्टिन ने भारत के सामने F-16 उत्पाद लाइन का प्रस्ताव रखा है.
  • वहीँ साब भारत को ग्रिपेन का अग्रवर्ती नौसैनिक संस्करण देने का प्रस्ताव रख रहा है.
  • अब देखना यह है कि यह डील किसके नाम होती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें