[nextpage title=”indian army ” ]

आतंकवादियों के दमन हेतु भारतीय सेना उनके कैंप पर हमला करने के लिए म्‍यांमार सीमा में घुस गई। आतंकवादी संगठन एनएससीएन द्वारा हमले के जवाब देने हेतु भारतीय सेना म्‍यांमार सीमा के सैंकड़ों मीटर तक अंदर चली गई।

सँभलने का नहीं दिया मौका :

  • भारतीय सेना द्वारा अचानक से शुरू की गयी गोलियों की बौछार से उन आतंकियों का सँभालने का मौका नहीं मिला।
  • वे उसी समय अपने सभी हथियार छोड़कर म्यांमार की सीमा में भाग खड़े हुए।
  • उन्हें लगा कि अब भारतीय सेना उनका पीछा छोड़ देगी मगर ऐसा हुआ नहीं।

सेना के शुरू किया आतंकियों के खिलाफ अभियान-

[/nextpage]

[nextpage title=”indian army ” ]

भारत ने विकसित किया कुष्ठ से बचाने वाला दुनिया का पहला ‘टीका’!

  • भारतीय सेना भी लगातार उनका पीछा करते हुए म्यांमार की सीमा में चली गई।
  • गौरतलब है कि इन आतंकियों ने कुछ दिन पहले ही मणिपुर में 18 भारतीय जवानों की हत्‍या कर दी थी।
  • सेना द्वारा इस कार्यवाही पर कहा गया है कि यह अभियान एनएससीएन पर दबाव बनाए रखने की रणनीति का हिस्‍सा हैं।
  • अभी ऐसे कई और अभियान चल रहे हैं और आतंकियों के दमन तक चलते रहेंगे।
  • आपको बता दे कि भारतीय सेना इसके पहले भी आतंकियों पर कार्रवाई के लिए म्यांमार की सीमा में घुसी है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें