सेना में भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद, भारतीय सेना ने इसके मद्दे नजर एक बड़ा फैसला लिया है। अब भर्ती के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा को ऑनलाइन कराने का फैसला किया है। इसके लिए संबंधित जरूरी तैयारियां की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें… भारतीय सेना ने बिना ऑक्सीजन सिलेंडर फतह किया माउंट एवरेस्ट, रचा इतिहास!
सेना तैयार कर रही है 70 हजार प्रश्नों का डाटाबैंक :
- भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के मद्दे नजर सेना ने प्रवेश परीक्षा को ऑनलाइन कराने का फैसला किया है।
- खबरों के मुताबिक इसके लिए ना करीब 70 हजार प्रश्नों का डाटाबैंक तैयार कर रही है।
- जिसमें कोई भी प्रश्न अॉनलाइन परीक्षा में पूछा जा सकता है।
यह भी पढ़ें… भारतीय सेना ‘ढाई मोर्चे’ पर युद्ध के लिए तैयार-आर्मी चीफ
अभी तक ऐसे होती थी भर्ती परीक्षा :
- सेना अभी देश के विभिन्न जोन में भर्ती करती है।
- हर साल आठ से दस क्षेत्रों में भर्ती होती है।
- पहले ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं।
- इनकी जांच के बाद योग्य उम्मीदवारों को तय स्थान पर लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है.।
- फिर सफल उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होता है।
- इस प्रक्रिया के लिए सेना को काफी इंतजाम करने पड़ते हैं।
- इसके बाद भी प्रश्नपत्र लीक होने की घटनाएं होती रहती हैं।
यह भी पढ़ें… रंगदारी मांगने के आरोप में सेना का जवान बंदी!
एजेंसियों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव :
- खबरों के मुताबिक नए बदलाव के बारे में सेना ने बड़ा जानकारी दी है।
- कहा कि यह कदम बार-बार प्रश्नपत्र लीक होने और परीक्षा में होने वाली अन्य गड़बड़ियों से निपटने के मद्देनजर उठाया गया है।
- सेना अगले कुछ दिनों में ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली एजेंसियों से इसके लिए प्रस्ताव मंगाने जा रही है।
- उम्मीद है इसके बाद भर्ती प्रक्रिया में होने वाली गड़बड़ियों में कमी आएगी।
यह भी पढ़ें… LoC पर गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने ढेर किए पाक के 5 रेंजर्स!
देशभर में एक साथ होगी अॉनलाइन परीक्षा :
- भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा एकसाथ पूरे देश में कराई जाएगी।
- इसमें कई सेट के ऑनलाइन प्रश्नपत्र होंगे।
- प्रश्न सामान्य ज्ञान एवं सेना से जुड़ी जानकारियों पर आधारित होंगे।
- ऑनलाइन परीक्षा शुरू होने से साल में एक या दो बार ही एकसाथ देश में सैकड़ों केंद्रों पर परीक्षा कराना संभव हो सकेगा।
- इससे सेना को काफी सहूलियत होगी।
यह भी पढ़ें… छत्तीसगढ़: जवानों के रेस्क्यू में लगे हेलीकॉप्टर पर नक्सली हमला!
आने वाले समय में बढ़ सकती है भर्ती संख्या :
- भारतीय सेना में हर साल करीब छह से सात हजार जवानों की भर्तियां देश के विभिन्न केंद्रों से की जाती है।
- आने वाले समय में इस संख्या के और बढ़ने की संभावना है, क्योंकि सेवानिवृत्त होने वाले जवानों की संख्या बढ़ रही है।
- साथ ही सरकार सेना के विस्तार के लिए भी काम कर रही है।
यह भी पढ़ें…जगन्नाथ रथयात्रा: 21 रथों पर शहीद जवानों के नाम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#70 हजार प्रश्नों का डाटाबैंक
#Army
#army exam process
#army online examination
#Army recruitment process
#DataBank of 70 thousand questions
#Indian Army
#indian army online examination
#Online examination in army exam
#Recruitment process disturbances
#भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी
#भारतीय सेना
#सेना
#सेना में अॉनलाइन परीक्षा
#सेना में भर्ती प्रक्रिया