भारतीय सेना में बीते समय से पदोन्नति को लेकर चल रहे कई विवाद व कोर्ट केसों के तहत अब सेना जल्द ही एक नयी प्रमोशन पॉलिसी लाने की बात कर रही है. जिसके तहत सेना का विश्वास है कि इस पालिसी को अपनाने के साथ ही इस प्रक्रिया में और पारदर्शिता से साथ-साथ निष्पक्ष निर्णय लिया जा सकेगा. बता दें कि इस प्रक्रिया के तहत सेना द्वारा जनवरी में एक समिति का गठन किया गया है, जो इस प्रक्रिया के मद्देनज़र कई अहम निर्णय ले सकती हैं.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को जल्द सौंपी जायेगी रिपोर्ट :

  • भारतीय सेना में बीते समय से पदोन्नति को लेकर चल रहे मतभेद के चलते सेना द्वारा एक अहम निर्णय लिया गया है.
  • जिसके तहत इस साल की जनवरी को सेना द्वारा इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक समिति का गठन किया गया था.
  • बता दें कि इस समिति द्वारा सारे मुद्दों पर विचार-विमर्श कर लिया गया है.
  • जिसके तहत अब इस समिति द्वारा रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
  • बता दें कि इस रिपोर्ट को जल्द ही रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को सौंपा जाएगा.
  • आपको बता दें कि प्रमोशन नीतियों में बढ़ रही शिकायतों को देखते हुए सरकार द्वारा अब शैक्षिक योग्यता का ध्यान रखते हुए चयन किये जाने पर विचार कर रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें