सीमा पर पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने आज 82 हजार करोड़ रुपये के सैन्य साजो-सामान खरीदने की मंजूरी दे दी। इसमें सेना के लिए 464 टैंक और वायुसेना के लिए 83 तेजस लड़ाकू विमान शामिल हैं। इसे लेकर आज रक्षा मंत्रालय में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय रक्षा खरीद परिषद की बैठक हुई। इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल थे।

464 T-90 टैंक, 598 मिनी UAV, 83 तेजस लड़ाकू विमान को हरी झंडी

  • सर्जिकल स्ट्राइक और लगातार युद्ध विराम उल्लंघन के चलते जम्मू कश्मीर में मिनी वार जैसी स्थिती है।
  • आज रक्षा मंत्रालय में रक्षा मंत्री पर्रिकर की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय रक्षा खरीद परिषद की बैठक हुई।
  • जिसमे में तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल थे।
  • इस बैठक में भारतीय सेना के लिए 82 हजार करोड़ रुपये के सैन्य साजो-सामान खरीदने की मंजूरी दे दी।
  • जिसके अंतर्गत सेना के लिए टैंक , मिनी यूएवी,तेजस विमान और हेलीकाॅप्टर ख़रीदे जायेंगे।

कितने करोड़ का क्या बस एक नज़र में

  • 13,448 करोड़ रूपये मे खरीदे जाएंगे थलसेना के लिए 464 T-90 टैंक।
  • 1100 करोड़ रूपये कीमत के 598 मिनी यूएवी थलसेना के लिए खरीदे जाएंगे।
  • 14,633 करोड़ रूपये कीमत के 6 अतिरिक्त पिनाका मिसाइल की रेजीमेंट को मंजूरी दी गई।
  • 50 हजार करोड़ रूपये कीमत के 83 तेजस लड़ाकू विमान वायुसेना के लिए खरीदे जाएंगे।
  • इसके अलावा वायुसेना के लिए 10 लाइट काॅम्बेट हेलीकाॅप्टर और थलसेना के लिए 05 हेलीकाॅप्टर्स को मंज़ूरी दी गई।
  • गौरतलब है कि जापान से खरीदे जाने वाले 12 US-2i एम्फिबियस विमानों की खरीद पर चर्चा तो हुई।
  • लेकिन इसकी खरीद का आखिरी फैसला अभी नहीं हुआ है।

ये भी  पढ़ें :नजीब अहमद के कमरे से मिली डिप्रेशन के ईलाज की दवाईयां!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें