देश के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार 30 अक्टूबर को भारतीय जल सेना की रक्षा पंक्ति को मजबूत करने के सन्दर्भ में बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत नेवी के लिए जरुरी 111 हेलिकॉप्टर(indian nave 111 helicopters) की खरीद के मेगा प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गयी है। गौरतलब है कि, यह प्रपोजल बहुतअधिक समय से लंबित पड़ा हुआ था, जिसके बाद मोदी सरकार ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है।

21738 करोड़ रुपये होंगे खर्च(indian nave 111 helicopters):

  • मंगलवार को रक्षा मंत्रालय ने नेवी के लिए हेलिकॉप्टर के मेगा प्रोजेक्ट को मंजूरी दे है।
  • जिसके बाद जल्द ही भारतीय जल सेना को 111 हेलिकॉप्टर मिलेंगे।
  • इस प्रोजेक्ट पर कुल 21738 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
  • गौरतलब है कि, स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के नए मॉडल के तहत इन हेलिकॉप्टर की खरीद नेवी का पहला एक्विजिशन प्रोजेक्ट है।
  • इस प्रोजेक्ट के तहत भारत 16 हेलिकॉप्टर खरीदेगा और बाकि के 95 भारत में ही बनाये जायेंगे।
  • रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुआई में DAC की मीटिंग में इस प्रपोजल को मंजूरी दी गयी।

अमेरिका बढ़ा रहा है भारतीय नेवी की ताकत(indian nave 111 helicopters):

  • बीते 22 अक्टूबर को यह खबर आई थी कि, अमेरिका जल्द ही इंडियन नेवी को गार्डियन ड्रोन देने जा रहा है।
  • जिसकी सप्लाई अमेरिका जल्द ही शुरू कर देगा।
  • ज्ञात हो कि, यह डील इसी साल जून में नरेन्द्र मोदी की यूएस विजिट के दौरान फाइनल हुई थी।

इंडियन एयरफोर्स को आर्म्ड प्रिडेटर भी दे सकता है यूएस(indian nave 111 helicopters):

  • अमेरिका भारतीय नेवी को गार्डियन ड्रोन के साथ ही आर्म्ड प्रिडेटर भी देने की योजना बना रहा है।
  • यह आर्म्ड प्रिडेटर नेवी को नहीं बल्कि इंडियन एयर फोर्स को दिया जायेगा।
  • गौरतलब है कि, इंडियन एयर फोर्स ने सरकार से 100 आर्म्ड प्रिडेटर खरीदने की रिक्वेस्ट की थी।
  • अमेरिकी एडमिनिस्ट्रेशन के अफसर ने हाल ही में कहा था कि, अमेरिका भारत की इस रिक्वेस्ट पर भी विचार कर रहा है।

पाक-चीन पर रख सकेगा नजर(indian nave 111 helicopters):

  • भारतीय सेना सरहदों की निगरानी के लिए मौजूदा समय में इजराइल के ड्रोन का इस्तेमाल करती है।
  • लेकिन आर्म्ड प्रिडेटर ड्रोन जेट की रफ़्तार से उड़ते हैं, साथ ही सटीक निशाना भी लगा सकते हैं।
  • इनके मिलने के बाद भारत रक्षा पंक्ति में पाक और चीन से आगे निकल जायेगा और आसानी से नजर रख पायेगा।

ये भी पढ़ें: CM योगी का दूसरा विदेश दौरा आज से, मॉरिशस हुए रवाना

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें