भारतीय मूल के 12 वर्षीय राहुल ने यूके चाइल्ड जीनियस शो जीतकर खिताब अपने नाम किया।उत्तरी लंदन के भारतीय मूल के राहुल ने ब्रिटेन के चैनल 4 पर प्रसारित होने वाले चाइल्ड जीनियस शो का खिताब जीता है।

यह भी पढ़ें… LCTL: सताक्षी तिवारी को बालिका वर्ग में दोहरा खिताब!

19 बच्चों को हराकर जीता चाइल्ड जीनियस खिताब :

  • जानकारी के अनुसार बार्नेट में रहने वाले राहुल ने अपने प्रतिद्वंद्वी रोनान (9) को कार्यक्रम के अंतिम चरण में 10-4 से हरा दिया।
  • राहुल के पास विश्व के सबसे बड़े व पुराने उच्च बौद्धिक स्तर समुदाय मेन्सा में शामिल होने के लिए अत्यधिक कौशल है।
  • सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम में 8 से 12 साल के 19 बच्चों ने हिस्सा लिया।
  • राहुल ने 19 बच्चों को हराकर राहुल ने यह खिताब अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें… खेलने-कूदने की उम्र में इन बच्चों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा!

19वीं शताब्दी से संबंधित सवाल का जवाब देकर जीता खिताब :

  • राहुल से 19वीं शताब्दी के कलाकार विलियम होल्मन हंट और जॉन इवरेट मिलास पर एक सवाल पूछा गया।
  • पूछे गये सवाल का सही जवाब देकर उन्होंने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
  • राहुल इस जीत से बहुत खुश हैं और वह रोनान और अन्य प्रतिभागियों को भी शुभकामनाएं देते हैं।

यह भी पढ़ें… बच्चे को गोद में लेकर ई-रिक्शा क्यों चला रहा पिता!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें