अगर आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए ज्यादा दूर जाने की आवश्यकता नहीं है। केंद्र सरकार ने 50 किलोमीटर के दायरे में पासपोर्ट केंद्र खोलने की योजना लाई है। इसकी घोषण विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की।
खुलेंगे 149 नए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केंद्र-
- सरकार ने 149 नए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) की जल्द ही शुरूआत होगी।
- सरकार अब हर 50 किलोमीटर के दायरे में पासपोर्ट केंद्र खोलने की योजना लाई है।
- इसकी घोषण विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की।
- बता दें कि यह विदेश मंत्रालय की तरफ से घाषित किए गए 86 पीओपीएसके के अलावा होंगे।
- डाक विभाग और विदेश मंत्रालय की ओर से एक संयुक्त रूप से शुरू की गई पहल है।
- सुषमा स्वराज ने कहा कि सत्ता में आने के बाद एनडीए सरकार ने 16 पासपोर्ट केंद्र खोले है।
- इनमें पूर्वोत्तर राज्यों की प्राथमिकता दी गई।
- उन्होंने बताया कि हमने एक निर्धारित किया है कि पासपोर्ट बनावाने के लिए किसी को 50 किलोमिटर से ज्यादा दूरी का सफर न तय करना पड़े।
- यानि कि अब पासपोर्ट घर क्र पास ही बन सकता है।
यह भी पढ़ें: बच्चों ने लगाई मदद की गुहार तो पीएम ने किया 50 हजार रुपये देने का ऐलान!
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: शहरी निकाय चुनाव की जीत को अमित शाह ने बताया ऐतिहासिक!