Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

वीडियों: सरबजीत को खाना दिया तो लगा कि किसी भिखारी ने कटोरा फैला दिया हो

sarabjeet vidio

पाकिस्‍तान की जेल में सालों तक जिन्‍दगी के लिए सघर्ष करने वाले भारतीय किसान सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके भाई को पाकिस्‍तान में एक बेहद अधेंरी काल कोठरी में रखा गया था। जब वह अपने भाई से मिलने पाकिस्‍तान गई थी तो उस वक्‍त सरबजीत की हालत बेहद खराब थी। उन पलों के बारे में सोचकर वह आज भी अपने आपको बेहद असहज महसूस करने लगती है।

दलबीर ने बताया कि जब वह भाई से काल कोठरी में मिलीं तो खुद को संभाल नहीं पाईं थीं। उन्होंने उन मुश्किल लम्हाेे बांटते हुए बताया कि वह अपने भाई से मिलने गई थी तो खाना लेकर गई थी। उन्होंने अपने भाई से कहा था कि मैं तुम्हारे लिए खाना लाई हूं, इसके बाद सरबजीत ने एक कटोरा उनके आगे फैला दिया था। इस पल में दलबीर को ऐसा लगा था किसी भिखारी ने उनके आगे कटोरा फैला दिया हो।

बताते चले कि सरबजीत की जिन्‍दगी पर आधरित एक फिल्‍म आने वाली है। इस फिल्म में सरबजीत का किरदार बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा, सरबजीत की बहन दलबीर का किरदार ऐश्वर्या राय और सरबजीत की पत्नी का किरदार एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा निभा रही हैं। फिल्म ‘सरबजीत’ 20 मई को रिलीज होगी।

Related posts

प्रेजीडेंसी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में आने के लिए नहीं भेजा गया प्रधानमंत्री को निमंत्रण!

Prashasti Pathak
8 years ago

भारतीय सेना ने POK के 30 किलोमीटर अंदर मौजूद आतंकी ठिकाने नष्‍ट किए

Desk
6 years ago

अब दूर होगी लोगों की परेशानी, एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ला रहे कैश!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version