अब भारतीय रेल में सफ़र करने वाले यात्रियों को बहुत जल्द ही वाई-फाई, कॉफ़ी मशीन और विडियो स्क्रीन से लैस ट्रेन में सफ़र करने का मौका मिलेगा। जी हाँ इन सभी सुविधायों से लैस ट्रेन का नाम है ‘‘तेजस’। यात्रियों को यात्रा का विश्वस्तरीय अनुभव मिल सके इसको ध्यान में रखते हुये ‘तेजस’ ट्रेनों के डिब्बों को आधुनिक तकनीक से मनोरंजन इकाइयों, ब्रेल डिस्प्ले सुविधा और वाई-फाई से लैस करते हुए बनाया जा रहा है।
- सुनहरे रंग के होंगे ‘तेजस’ ट्रेन के डिब्बे।
- तेजस के साथ इसी साल ‘हमसफर’ ट्रेन भी आने वाली है।
- ‘हमसफर’ ट्रेन के डिब्बों पर आकश और धरती के रंगों वाली विनाइल शीट लगाई जायेगी।
- आकश और धरती के रंगों वाली विनाइल शीट इस लगाई जा रही है ताकि जनता को यह संदेश दिया जा सके कि यह वाहन आम आदमी का है।
- रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया हा कि,‘‘ दीन दयालु, अंत्योदय, हमसफर और तेजस” के डिब्बों के डिजाइन चित्र निश्चित किये जा चुके हैं।
- इसी के अनुरूप डिब्बों का निर्माण करने और उन्हें इन्ही उपकरणों से लैस करने के निर्देश निर्माण इकाइयों को दे दिए गए हैं।
- ‘तेजस’ ट्रेन के डिब्बों में एग्जिक्यूटिव क्लास और चेयर कार होंगी।
- ‘हमसफर’ ट्रेन थर्ड-एसी डिब्बों से लैस होगी।
‘तेजस’ ट्रेन की खूबियाँ-
- रेलवे के मुताबिक ‘तेजस’ ट्रेन के के डिब्बों को नया रूप तो दिया ही जायेगा साथ ही साथ में और नये 22 फीचर अभी ऐड किये जायेंगे।
- 22 नये फीचर्स में यात्रियों के लिये हैंड फोन शॉकेट, मनोरंजन स्क्रीन के साथ-साथ सुरक्षा निर्देश देने वाले एलईडी बोर्ड भी लगाये जायेंगे।
- 22 नये फीचर्स में सेंसर वाले नल, हाथ सुखाने की मशीनें और बायो-वैक्यूम टॉयलेट में पानी का स्तर दिखाने वाले संकेतक भी शामिल हैं।
- ‘तेजस’ ट्रेन के डिब्बों में वाई-फाई की सुविधा होगी।
- ‘तेजस’ ट्रेन के डिब्बों में ब्रेल लिपि वाले डिस्प्ले लगाये जायेंगे।
- प्रस्थान स्थल दिखाने वाले डिजीटल बोर्ड और इलेक्ट्रॉनिक यात्री आरक्षण चार्ट भी ‘तेजस’ ट्रेन के डिब्बों में लगे होंगे।
- भारतीय रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ‘तेजस’ नयी प्रमुख श्रेणी की ट्रेन होगी।
- भारतीय रेलवे के अधिकारी अनुसार ‘तेजस’ ट्रेन में ऐसी कोशिश की जा रही है की ट्रेन में यात्रियों को चाय और कॉफी बेचने की मशीनों की सुँविधा मिले
- इसके साथ-साथ यात्रियों को ‘तेजस’ ट्रेन में पत्रिकाओं और स्नैक्स टेबल्स की भी सुविधा मिले।
- ‘तेजस’ और ‘हमसफर’ ट्रेनों में ही सीसीटीवी, आग एवं धुंआ पहचान एवं शमन प्रणाली लगाई जायेगी।
- मौजूदा वित्त वर्ष में ‘तेजस’, ‘हमसफर’, ‘अंत्योदय’ एक्सप्रेस और दीन दयालु ट्रेनों के डिब्बों के बजट को प्रस्ताव के अंतर्गत लाया जा सकता है।
- पूरी तरह अनारक्षित ट्रेन होगी अंत्योदय एक्सप्रेस
- जनरल श्रेणी के यात्रियों के लिए दीन दयालु के डिब्बों में सुविधाओं में सुधार होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.