माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर मुश्किलों में है. ट्विटर कंपनी बिकने के लिए तैयार है पर फिर भी इसे कोई खरीदार नहीं मिल रहा है. नुकसान का दौर भी जारी है. ऐसे में ट्विटर इंडिया के हेड ऋषि जेटली ने कंपनी छोड़ने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि वो पिछले चार साल से भारत में ट्विटर के हेड थे.

ट्वीट कर दी इसकी जानकारी-

  • उन्होंने कई ट्वीट के जरिए यह बताया है कि वो कंपनी छोड़ रहे हैं.
  • एक ट्वीट में कहा है, ‘ चार सालों तक भारत में यूजर बिजनेस के बाद मैं नए अवसर के साथ जाने का इरादा कर रहा हूं. हालांकि मिशन वही होगा जो पहले था.’
  • बता दें कि जेटली ने 2012 में ट्विटर इंडिया बतौर मार्केट डायरेक्टर ज्वाइन किया था.
  • फिलहाल वो ट्विटर इंडिया के हेड के साथ मिडिल इस्ट नॉर्थ अफ्रीका और एशिया के वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं.
  • ट्विटर से पहले 2007 से लेकर 2009 तक वो टेक्नॉलोजी दिग्गज गूगल में पब्लिक प्रइवेट पार्टनर्शिपर के हेड रहे.
  • उन्होंने ट्वीट करके तब के गूगल के मैनजिंग डायरेक्टर शैलेश राव का भी शुक्रिया अदा किया है.
  • इसके अलावा ट्वीट में उन्होंने डिक कोस्टोलो के साथ कंपनी के आला अधिकारियों का भी शुक्रिया अदा किया है.
  • हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि उनका अगला कदम क्या होगा.
  • जेटली ने सिर्फ इतना कहा है कि वो पर्सनल/सिविक की वजह से वो शिकागो जाने की तैयारी में है.
  • फिलहाल वो मिशिगन कॉर्प्स के को फाउंडर भी हैं.

 

यह भी पढ़ें: रसोई को लगा तगड़ा झटका, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर हुआ महंगा

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें