भारतीय महिला सेना भर्ती 18 से 30 जनवरी तक, जाने ध्‍यान देने वाली बातें, वरना रद्द हो सकती हैं आपकी उम्मीदवारी।

सेना में शामिल होने को 18 से 30 जनवरी तक आपना बल दिखाएंगी यूपी और उत्तराखंड की महिलाएं।

छावनी के एएमसी स्टेडियम में 18 से 30 जनवरी तक महिला मिलिट्री पुलिस में सैनिक जीडी की भर्ती के लिए रैली का आयोजन किया जाएगा।

सेना की इस भर्ती रैली में यूपी व उत्तराखंड की 5898 महिलाएं हिस्सा लेंगी।

यह दूसरे बैच की भर्ती रैली होगी।
पहली बार सितंबर 2019 में महिलाओं के लिए मिलिट्री पुलिस में सैनिक जीडी की भर्ती रैली आयोजित की गई थी।
देश भर से कुल 100 महिलाओं का चयन किया गया था। ट्रेनिंग के बाद इन बेटियों को कई जगह तैनात किया गया है।

अब पिछले साल की भर्ती रैली सितंबर में आयोजित होनी थी।
इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी सेना की वेबसाइट www.Joinindianarmy.nic.in पर जुलाई 2020 में किया गया था।
हालांकि, कोरोना के कारण पिछले साल की भर्ती रैली को इस बार 18 से 30 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।

इस बात रखें विशेष ध्‍यान, वरना रद्द होगी आपकी उम्मीदवारी

सेना भर्ती मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने मेरिट के आधार पर भर्ती रैली के लिए चयनित महिलाएं को दलालों, धोखेबाज व्यक्तियों से सावधान रहने और दवाओं के सेवन से बचने की सलाह दी है।
यदि उम्मीदवार इस तरह के व्यवहार में शामिल पाए गए तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
वहीं, भर्ती रैली स्थल के आसपास पुलिस के साथ सेना की खुफिया ईकाई भी तैनात की जाएगी।
रैली में शामिल होने के लिए तिथि के साथ प्रवेश पत्र ऑनलाइन सेना की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें