भारत ने हाल ही में इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस के मामले में लम्बी छलांग लगाते हुए 100 देशों के बीच अपनी जगह बनाई थी. वहीँ अब अर्थव्यवस्था के मामले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी बार अच्छी खबर आ रही है. मूडीज ने भारत की रेटिंग 13 साल बाद बढ़ाई है. भारत को अब Baa3 से Baa2 श्रेणी में जगह मिल गई है. इस खबर के साथ ही आज भारत में सेंसेक्स में उछाल देखने को मिला है. 

भारत की सुधरी रेटिंग से निवेशकों के लिए खुलेंगे राMoodysIndiaUpgradeस्ते:

  • मूडीज ने भारत की रेटिंग को स्थाई से पॉजिटिव कर दी है.
    • जबकि मूडीज ने GST और नोटबंदी की सराहना की है.
  • मूडीज ने कहा है कि ये कदम भारत की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने में कारगर साबित होंगे. 
  • वहीँ आधार कार्ड से सभी योजनाओं को जोड़ने की पहल को भी विकास दर के लिए अच्छा बताया है.
  • मूडीज के अनुसार भारत की विकास दर इस साल 6.7 रह सकती है.
  • वहीँ भारत पर कर्ज को लेकर मूडीज ने कहा है कि कर्ज इतना अधिक नहीं है कि विकास की रफ़्तार प्रभावित हो.
  • वहीँ इस रेटिंग से भारत को बड़ा लाभ मिलता दिख रहा है.
  • रेटिंग गिरने की स्थिति में निवेशक भारत में निवेश करने से कतरा सकते थे.
  • ऐसे में इस रेटिंग से भारत में बाहरी निवेशकों के निवेश करने की संभावनाओं को मजबूती मिली है.
  • जबकि इस रेटिंग के बाद मोदी सरकार ने मूडीज का स्वागत किया है और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मोदी सरकार के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें