विशाल सिक्का ने प्रमुख वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) पद से इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़ें: ट्रम्प की नयी चाल, 86 हजार भारतीयों की नौकरियों पर संकट!

तत्काल प्रभाव से स्वीकार हुआ विशाल सिक्का का इस्तीफा-

  • कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, निदेशक मंडल की बैठक में विशाल सिक्का का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है।
  • विशाल सिक्का के इस्तीफे का कारण प्रमोटरों के साथ लगातार मतभेद बताया जा रहा है।
  • विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद यूबी प्रवीण राव को कंपनी का अंतरिम एमडी और सीईओ की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
  • कंपनी ने विशाल सिक्का का इस्तीफ़ा तत्काल रूप से स्वीकार किया।
  • इसके बाद कंपनी ने उन्हें प्रमोशन देकर एग्जीक्यूटिव वाइस-चेयरमैन बना दिया।

अच्छे काम को नज़रंदाज़ करने का आरोप-

  • विशाल सिक्का ने अपने रेजिग्नेशन लेटर में अच्छे कामों को लगातार नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया।
  • उन्होंने अपने लेटर में लिखा कि काम में लगातार रुकावट डाली जा रही थी।
  • आगे उन्होंने लिखा कि ऐसे रूकावट भरे माहौल में काम करना मुश्किल हो गया था।
  • साथ ही उन्होंने लिखा कि मेरे ऊपर लगाये गए सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद निकले।
  • उन्होंने अपने इस्तीफे को शेयरधारकों के हित में बताया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें