नोट बंदी के बाद लोगों को ख़ासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  बैंकों  के बाहर कैश बदलवाने वालों कीलम्बी-लम्बी लाइनें खत्म होने का नाम नही ले रही है।  बता दें कि कई लोग बार बार नोट बदलवाने का प्रयास कर रहे थे जिससे दूसरे लोगों को पैसे बदलवाने का मौका नही मिल रहा था । जिसे रोकने के लिए सरकार ने आज नोट बदलवाने वाले लोगों कई उनकी उँगलियों पर स्याही लगाने के लिए कहा था जिससे उनकी पहचान की जा सके। वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर के बाते कि दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट ब्रांच की SBI शाका में आज से Ink Mark का काम शुरू हो गया है।  उन्होंने बाते कि ये मार्किंग सिर्फ नोट बदलवाने के लिए आने वाले लोगों के लिए ही है।

ना मिटने वाली स्याही को देश के विभिन्न क्षेत्रों में पहुँचाने के मदद कर रहा एयरफोर्स

  • बार बार नोट बदलवाने वालों को रोकने के लिए आज से इंक मार्किंग का काम शुरू।
  • वित्त सचिव ने ट्वीट कर के बताया की आज से इंक मार्किंग का काम शुरू हो गया है।
  • दास ने बताया कि दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट की SBI ब्रांच ने ये शुरआत की है ।

  • वित्त सचिव ने बताया कि जो इंक लगे जा रही ह वो न मिटने वाली है
  • इस इंक को देश के सभी क्षेत्रों में पहुँचाने के काम एयरफोर्स कर रही है

 

  • दास ने ये भी कहा कि जब पता किया गया की लाइनें कु नही ख़तम हो रही
  • तो पता चला काश एक्सचेंज को लोगों ने धंधा बना लिया है
  • ब्लैक मनी रखने वालों के लिए लोग कैश एक्सचेंज करा रहे हैं
  • इंक मार्किंग सिर्फ पुराने नोट बदलवाने वालों पर की जायेंगी

 

ये भी पढ़ें :ममता बनर्जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन तक मार्च शुरू !

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें