ओडिशा स्थित सतर्कता विभाग  में शनिवार को कई पेट्रोल पम्पस और गैस एजेंसियों पर छापेमारी हुई.पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के भाई की तलचर वाली गैस एजेंसी पर भी  छापेमारी हुई.

एजेंसी के ऑफिस, गोदाम और निजी आवास पर भी छापा

  • ओडिशा की सतर्कता विभाग ने गैस एजेंसी,गोदाम और मालिकों के निजी आवास पर भी छापेमारी की.
  • गैस एजेंसी मालिक सोमेन्द्र के घर् पर भी छापेमारी पड़ी.
  • छापेमारी प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर पड़ी.
  • सतर्कता विभाग का यह औचक निरीक्षण था.

चिटफंड घोटाले में पड़ी छापेमारी के बाद सबसे बड़ी छापेमारी

  • पिछले दिनों में बीजेडी के नेताओं के आवास और कार्यस्थल पर छापेमारी पड़ी थी.
  • चिट फंड घोटालों की छापेमारी के अंतर्गत जांच चल रही थी.
  • गुरुवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी सरोज साहू, बीजद सांसद रविंद्र जैन
  •  बीजद के विधायक प्रभात विस्वाल के कार्यस्थलों पर छापेमारी हुई थी.
  • इस औचक छापेमारी के बाद बीजद कार्यकर्ताओं द्वारा पेट्रोलियम मंत्री का पुतला जलाया गया.
  • ओडिशा के सर्तकता निदेशक आर. पी. शर्मा ने इस सन्दर्भ में एक बयान जारी किया है.
  • उन्होंने बताया नागरिक आपूर्ति विभाग के साथ साथ  मापतौल विभाग के अधिकारी
  • इस छापेमारी में शामिल थे.देश भर में पांच सौ और हज़ार के नोट बैन होने के बाद.
  • छापेमारियों का दौर जारी है.बड़े बड़े नेताओं के भांडे फूट रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें