Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

वर्ल्ड टाइगर डे: बाघों की कम होती संख्या देश के लिए है चिन्‍ता का विषय

tiger

आज वर्ल्‍ड टाइगर डे है। भारत में बाघों की संंख्‍या में लगातार कमी होती जा रही है जो कि एक ऐसे देश के लिढ चिन्‍ता का विषय है जहां का राष्‍ट्रीय पशू ही बाघ को माना गया है। अगर बाघों की कम होती संंख्‍या को आकड़ो के आइने में देखा जाये तो पिछले कुछ सालों से भारत में बाघों की संख्‍या लगातार कम होती जा रही है। बेहद तेजी से भारत में विलुप्‍त होने की कगार पर खड़े बाघों के बचाव के लिए समय समय पर सरकारों द्वारा कदम तो उठायें जाते रहे लेकिन इसके बावजूद भी बाघों का शिकार करने वाले शिकारी इन्‍हें खत्‍म करने में कामयाब होते रहे है।

अगर 2016 में मरने वाले बाघों की संख्‍या पर ही गौर किया जाये तो जो आकड़े सामने आये है वो बेहद खराब है। इस वर्ष अब तक 70 से ज्‍यादा बाघ मर चुके है जिनके तकरीबन 21 से ज्‍यादा बाघों को तस्‍करों द्वारा मारा गया है। इस लिहाज से इस वर्ष हर महीनें तकरीबन 10 बाघों की मौत हुई है।

आज पुरे विश्व में जंगल के राजा टाइगर को बचाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आज विश्व के 80 फ़ीसदी टाइगर भारत में पाए जाते हैं। आज से सौ साल पहले जहां इस बेहतरीन शिकारी की संख्या लाखों में थी, लेकिन आज वह घटकर महज तीन हजार के आस-पास रह गई हैं. इन बचे हुए बाघों में से भी 80 फ़ीसदी भारत में ही है।

अगर उत्‍तर प्रदेश में बाघों की संंख्‍या पर बात की जाये तो उत्तर प्रदेश टाइगर रिजर्व से खुशखबरी है। पिछले छ सालों में यूपी के टाइगर रिज़र्व में 19 नए बाघ बढ़े हैं। 2010 के बाघों की गणना में प्रदेश में 117 बाघ थे लेकिन 2016 में टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 136 हो गई।

 

Related posts

दिल्ली- तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन!

Prashasti Pathak
7 years ago

बीजेपी और शिवसेना में तनातनी-बीजेपी ने शिवसेना को दी ‘तलाक’ की धमकी

Kamal Tiwari
8 years ago

बजट 2017-18 : सर्विस टैक्स होगा 18%, सेवाओं से जेबें होंगी ढीली!

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version