इंटरपोल ने मसूद अजहर समेत दो अन्य के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के साथ उसका भाई रऊफ और मुख्य हैंडलर काशिफ जॉन के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है।

मसूद अजहर पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है और अभी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है कि वो कहाँ है।

मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने की भारत की अर्जी पर संयुक्त राष्ट्र में चीन ने विरोध कर दिया था जिसके बाद इंटरपोल के इस कदम को बड़ी सफलता माना जा रहा है।

NIA ने सीबीआई के माध्यम से इंटरपोल से संपर्क किया था और मसूद अजहर पर शिकंजा कसने की अपील की थी।

भारत की ओर से पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाया जाता रहा और इस दौरान दो बार दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत रद्द हुई। पाकिस्तान की टीम ने पठानकोट का दौरा करने के बाद कहा था कि हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है।

बता दें कि मसूद अजहर को लेकर पाकिस्तान हमेशा से ही नकारात्मक बातें करता रहा है और उसने भारत के खिलाफ हो रही आतंकी वारदातों पर कभी भी भारत के सबूतों पर गौर नहीं किया।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें