आईफोन-7 और 7 प्लस को कल यानी शुक्रवार शाम भारत में लॉन्च किया गया. खरीदारों के बीच आईफोन-7 और 7 प्लस को लेकर गजब का उत्साह है.

क्या-क्या है खूबियाँ-

  • इन दोनों स्मार्टफोनों में अब तक का सबसे तेज मोबाइल प्रोसेसर ए10 फ्यूजन है.
  • आईफोन-7 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.
  • जबकि आईफोन-7 प्लस में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है.
  • इसमें एक कैमरा वाइड-एंगल लेंस का काम करता है जबकि दूसरा टेलीफोटो लेंस का.
  • इन दोनों स्मार्टफोन में सात मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
  • आईफोन को ज्यादा पतला बनाने के लिए इसमें ऑडियो जैक को हटा दिया गया है.
  • आईफोन-7 में 4.7 इंच डिस्प्ले दिया गया है जिसकी रिजॉल्यूशन 1334X750 है.
  • वहीं आईफोन 7 में 5.5 इंच स्क्रीन के साथ 1920X1080 रिजॉल्यूशन दी गई है.

कीमत 60 से 92 हजार रुपये-

  • भारत में इनकी कीमत 60 से 92 हजार रुपये के बीच है.
  • आईफोन-7 के 32 जीबी हैंडसेट की कीमत 60 हजार रुपये, 128 जीबी हैंडसेट की कीमत 70 हजार रुपये और 256 जीबी हैंडसेट की कीमत 80 हजार रुपये रखी गई है.
  • वहीं आईफोन-7 प्लस का 32 जीबी हैंडसेट 72 हजार रुपये, 128 जीबी हैंडसेट 82 हजार रुपये और 256 जीबी हैंडसेट 92 हजार रुपये में मिलेगा.

भारत में जबरदस्त प्रतिक्रिया-

  • आईफोन-7 और आईफोन-7 प्लस लोगों को खासा लुभा रहा है.
  • लोग इसको यूज़ करने को लेकर काफी उत्साहित भी है.
  • कई शहरों में आईफोन-7 और आईफोन-7 प्लस के खरीदने के लिए मोबाइल स्टोर पर लोगों की भीड़ जमा रही.
  • लोगों में नए आईफोन की बढ़ती मांग के कारण कई जगह आईफोन्स की यूनिट शॉर्ट हो गई है.
  • प्री बुकिंग कराने वालों को उनका मनचाहा मॉडल और कलर वैरिएंट नहीं मिल सका.

 

यह भी पढ़ें: जियो पर iPhone 7 के साथ अब मिलेगी फ्री सर्विस!

यह भी पढ़ें: ‘तेजाब पीड़िताओं की दशा देखकर खून खौलता है’- मेनका गांधी

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें