मणिपुर की मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला की पार्टी पीपुल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस आजकल ऑनलाइन वेबसाईट के साधन से पार्टी के लिए चंदा इकठ्ठा कर रहीं है.

पहली बार मणिपुर में ऑनलाइन फंडिंग हो रही है

  • पीआरजेए मणिपुर राज्य का पहला एरिया है.
  • जहां आने वाले चुनावों के लिए ऑनलाइन फंडिंग की जा रही है.
  • ‘टेन फोर ए चेंज’ थीम के साथ पार्टी फंड जुटाया जा रहा है.
  • इस तरह चुनावों में पारदर्शिता लाने की कोशिश की जा रही है.
  • एरिंड्रो लेइचोनबाम पार्टी के संयोजक ने कहा की इस तरह से भ्रष्टाचार नहीं होगा.
  • दूसरा पार्टी को फण्ड की काफी आवश्यकता थी.वो भी इसके ज़रिये पूरी होगी.

अब तक साढ़े चार लाख जमा

  • इस प्रणाली के साथ पार्टी अबतक साढ़े चार लाख जमा कर चुकी है.
  • पार्टी फण्ड की इस प्रणाली पर इरोम शर्मिला ने बयान दिया है.
  • उन्होंने कहा ऑनलाइन फण्ड लाने का मकसद केवल भ्रष्टाचार को मात देना  नहीं है.
  •  इसके साथ ही लोगों को ये सन्देश देना है कि चुनावों में धन और बल का प्रयोग सबकुछ नहीं होता.
  • सच्चाई की जीत आखिर में होती है.अगर बदलाव लाना होता है तो
  • उसके लिए संघर्ष भी करना होता है.पार्टी का उद्देश्य मणिपुर में बड़ा बदलाव लाने का है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें