इस्लाम धर्म प्रचारक व इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के प्रमुख जाकिर नाइक के रिश्ते पाकिस्तान व डॉन दाउद इब्राहिम से होने की आशंका जताई जा रही है. दरअसल ED ने यह आशंका जाकिर के NGO के मुख्य वित्तीय अधिकारी आमिर गजदार के गिरफ्तार होने के बाद जताई है.

बड़ा हवाला कारोबार होने की आशंका :

  • जाकिर नाइक के NGO इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के वित्तीय प्रमुख को बीते समय में गिरफ्तार किया गया है.
  • जिसके बाद अब प्रवर्तन निदेशालय(ED) द्वारा एक आशंका जताई गयी है.
  • जिसके तहत कहा गया है कि जाकिर नाइक के तार पाकिस्तान व दाउद से जुड़े हो सकते हैं.
  • निदेशालय के अनुसार यदि यह आशंका सही साबित हुई तो भारत में यह बड़ा सक्रिया हवाला कारोबार हो सकता है.
  • आपको बता दें कि ED द्वारा इन दिनों कराची के कई कारोबारियों से इस बाबत पूछताछ की जा रही है.
  • बता दें कि यह कारोबारी कहीं ना कहीं दाउद से जुड़े हुए हैं, जिस कारण इनसे पूछताछ की जा रही है.
  • यही नही इन सभी कारोबारियों ने हाल ही में जाकिर के NGO में बड़ी मात्रा में पैसा डाला था.
  • जिसके बाद निदेशालय को इन सभी पर शक हो गया है.
  • हालाँकि इस मामले पर अब तक जाकिर या उनके संगठन के कोई बयान नहीं आया है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें