इजराइल के राष्ट्रपति रियुवेन रिवलिन अपनी भारत यात्रा के तहत सोमवार 14 नवम्बर की सुबह मुंबई एअरपोर्ट पहुंचे थे, जिसके बाद वो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात करने के लिए दिल्ली पहुँच चुके हैं।

6 दिवसीय यात्रा पर हैं इजराइल के राष्ट्रपति:

  • इजराइल के राष्ट्रपति रियुवेन रिवलिन दिल्ली पहुंच चुके हैं।
  • सोमवार 14 नवम्बर की सुबह राष्ट्रपति रिवलिन मुंबई एअरपोर्ट पहुंचे थे।
  • जिसके बाद वो एयर इंडिया के विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे।
  • राष्ट्रपति रिवलिन दिल्ली में सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे।
  • इसके साथ ही मंगलवार 15 नवम्बर को इजराइल के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

मुंबई में यहूदी समाज के लोगों से मिले इजराइल के राष्ट्रपति:

  • दिल्ली रवाना होने से पहले राष्ट्रपति रिवलिन ने मुंबई में यहूदी समाज के लोगों से मुलाकात की थी।
  • जिसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।

कई अहम समझौतों पर लग सकती है मुहर:

  • इजराइल के राष्ट्रपति 6 दिनों की भारत यात्रा के तहत दिल्ली पहुँच चुके हैं।
  • राष्ट्रपति रिवलिन के इस दौरे से भारत और इजराइल के बीच कई अहम समझौतों पर मुहर लग सकती है।
  • जिनमें कृषि, रक्षा, तकनीक आदि कई समझौते शामिल हैं।

ताजमहल देखने जायेंगे राष्ट्रपति रिवलिन:

  • इजराइल के राष्ट्रपति रियुवेन रिवलिन उत्तर प्रदेश की ताज नगरी भी पहुंचेंगे।
  • जहाँ वो दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को देखने पहुंचेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें