विश्व के कई देश तकनीक के मामले में आये दिन कई कीर्तिमान रचते हैं. कोई किसी दिशा में तकनीकीकरण की नयी ऊंचाईयों को छूता है, तो कोई कुछ ऐसा बना बैठता है जिसकी किसी ने भी कल्पना भी नहीं की होती है. इसी क्रम में इजरायल के हथियारों के कारोबार में सुप्रसिद्ध IWI ने भी ऐसा ही कुछ कर दिखाया है. जिसके बाद जिहादियों का खात्मा करना आसान हो जाएगा.

भारत को है इस हथियार की सख्त ज़रुरत :

  • इजरायल वेपन इंडस्ट्री(IWI) द्वारा अब हथियार की दुनिया में एक कीर्तिमान रच दिया गया है.
  • जिसके तहत इस देश ने एक ऐसा हथियार तैयार किया है जो तकनीक को एक नये आयाम पर ले जाएगा.
  • आपको बता दें कि वैसे तो कई देशों द्वारा बहुत तरह के हथियार और मिसाइलें बनायीं गयी हैं.
  • परंतु यह ख़ास है, देखने में तो यह एक बंदूक ही है पर यह नयी तकनीक से लैस बंदूक है.
  • elog नामक कंपनी द्वारा एक ऐसा उपकरण बंदूक में लगाया गया है जो बंदूक के दिमाग की तरह काम करेगा.
  • बता दें कि यह उपकरण ना केवल सेना की युद्ध प्रक्रिया को समझेगा बल्कि कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी देगा.
  • यह उपकरण तीन चीज़ों से मिलकर बना है जिसमे एक मोड्यूल है, एक रीडर टर्मिनल है,
  • साथ ही एक मैनेजमेंट सिस्टम है जो बंदूक के दिमाग की तरह काम करेगा.
  • बता दें कि यह उपकरण आपको बतायेगा कि बंदूक से कितनी गोलियां दागी गयी हैं.
  • साथ ही इससे जुड़ी सभी बातों और आपके हथियार के मूवमेंट को भी दिखायेगा.
  • इस जानकारी की मदद से आपके हथियार को कब मेंटेनेन्स की ज़रुरत है साथ ही चोरी आदि की जानकारी भी देगा.
  • जिसकी मदद से सभी सेनायें तकनीक के एक नए पायदान पर आ खड़ी होंगी.
  • जैसा की सब जानते हैं देश में कुछ ऐसे देश हैं जो आतंकवाद और जिहाद से लड़ रहे हैं.
  • ऐसे में यह हथियार इन देशों के लिए एक वरदान साबित हो सकता है.
  • साथ ही भारत को आतंक से लड़ने के लिए इस हथियार की सख्त ज़रुरत है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें