इंडियन आर्मी ताकत और मजबूत हो गई है। अब 13 सैटेलाइट जमीन से लेकर आकाश आर्मी को और मजबूती देना साथ यह दुश्मन पर नजर रख रही है।’आई इन द स्काई’ कार्टोसेट-2ई की लॉचिंग के साथ ही मिलिट्री द्वारा उपयोग किए जाने सैटेलाइट्स की संख्या 13 हो गई है।
समुद्री और जमीनी दुश्मनों पर नजर रखेगा सैटेलाइट :
- इसरो ने कहा कि इन सैटेलाइट्स का उपयोग सर्विलांस और सीमाई इलाकों की मैपिंग के लिए किया जा सकता है।
- हालांकि इन सैटेलाइट्स का प्राथमिक उपयोग समुद्री और जमीनी दुश्मनों पर निगाह रखने के लिए किया जाएगा।
- खबर के मुताबिक इनमें से ज्यादातर सैटेलाइट्स पृथ्वी की कक्षा के पास स्थित हैं।
- इन सैटेलाइट्स के सूर्य-सिंक्रोनस पोलर आर्बिट (पृथ्वी की सतह से 200 से 1200 किलोमीटर ऊपर) में मौजूद होने से पृथ्वी की बेहतर स्कैनिंग की जा सकती है।
- हालांकि इनमें से कुछ सैटेलाइट्स को जिओ आर्बिट में भी रखा गया है।
छोटी से छोटी चीजों की साफ तस्वीर ले सकता है कार्टोसेट-2 :
- लॉन्च किए गए 712 किलोग्राम के कार्टोसेट-2 सीरीज का स्पेसक्राफ्ट एडवांस रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट है।
- यह किसी विशेष स्थान की साफ तस्वीर खींचने में बेहद कारगर है।
- कार्टोसेट-2 0.6 मीटर गुणा 0.6 मीटर के वर्ग में मौजूद किसी भी चीज की बेहद साफ और स्पष्ट तस्वीर खींच सकता है।
- इसरो के मुताबिक मिलिट्री द्वारा उपयोग किए जाने वाले 13 सैटेलाइट्स में कार्टोसैट-1, 2 सीरीज और रीसैट-1 और रीसैट-2 भी शामिल हैं।
- इसके साथ ही भारतीय नौसेना अपने युद्धपोतों के बीच रीयल टाइम कम्युनिकेशन के लिए जीसैट-7 का भी उपयोग करती है।
एंटी सैटेलाइट वेपन बनाने की क्षमता है भारत के पास :
- भारत ने एंटी सैटेलाइट वेपन (ASAT) लॉन्च करने की भी क्षमता हासिल कर ली है।
- एंटी सैटेलाइट वेपन दुश्मनों के सैटेलाइट्स को ध्वस्त कर सकता है।
- अब तक केवल अमेरिका, रूस और चीन ही यह क्षमता हासिल कर पाए हैं।ॉ
- हालांकि अभी तक इसरो की इस तरह की कोई योजना नहीं है कि वो एंटी-सैटेलाइट वेपन प्रोजेक्ट को शुरू करे।
- स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के डायरेक्टर तपन मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी दी है।
- कहा इसरो अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करता है, जो अंतरिक्ष के बाहरी हिस्से के सैन्यीकरण से सदस्य देशों को रोकता है।