भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO) ने भारत को विज्ञान की दिशा में एक नए आयाम पर पहुँचाया है. इसी क्रम में अब यह संगठन एक और कीर्तिमान रचने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि यह संगठन अंतरिक्ष में मानव को भेजने की तैयारी में है जिसके लिए वे अब तक का सबसे भारी रॉकेट बानाने की तैयारी कर रहा है.

200 व्यसक हाथियों के बराबर होगा वज़न :

  • इसरो हमेशा से ही नए कीर्तिमान रच देश का नाम रौशन कर रहा है.
  • ऐसे में इस संगठन में एक और रॉकेट बनाने की तैयारी की जा रही है.
  • बता दें कि यह रॉकेट कोई आम रॉकेट नहीं है, बल्कि यह देश का सबसे भारी रॉकेट होगा.
  • संगठन के अनुसार इस रॉकेट का वज़न 200 व्यसक हाथियों के बराबर होगा.
  • साथ ही भविष्य में इसके जरिये भारतीयों को अंतरिक्ष में भेजा जा सकेगा.
  • ISRO दुनिया के भारी वजन वाले और कई अरब डॉलर के प्रक्षेपण बाजार की नई दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रहा है.
  • जिसके लिए आँध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र में इस रॉकेट को बनाने की तैयारी चल रही है.
  • इस रॉकेट का नाम GSLV MK-III है जो एक भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान होगा.
  • बता दें कि यह रॉकेट अब तक के सबसे भारी उपग्रहों को अंतरिक्ष ले जाने में सक्षम होगा.
  • यही नहीं यह रॉकेट पृथ्वी के निचले टेल में आठ टन तक वज़न ले जाने में सक्षम होगा.
  • इस रॉकेट के निर्माण के बाद भारत रूस, अमेरिका और चीन के बाद ऐसा करने वाला चौथा देश बन जाएगा.
  • बताया जा रहा है कि इस रॉकेट को बनाने में करीब 300 करोड़ रूपये की लागत लगी है.
  • यही नही ISRO के अनुसार इस रॉकेट में सवार होकर अंतरिक्ष में जाने वाली महिला हो सकती हैं.
  • साथ ही उनके अनुसार इस रॉकेट का वज़न इतना है कि इसका पहली बार में सफल प्रक्षेपण हो पाना मुश्किल है.

यह भी पढ़ें :

WHO ने की अहमदाबाद में ‘जीका’ की पुष्टि, स्वास्थ्य मंत्री ने किया इंकार!

कश्मीर में 50 से ज्यादा जगहों पर भड़की हिंसा, कई इलाकों में लगा कर्फ्यू!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें