भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO) के एक और मिशन ने नया इतिहास रच दिया है. बता दें कि इस मिशन का नाम मार्स ऑर्बिटर मिशन(MOM) था जिसने अपनी समय अवधि से बढ़कर 1000 पृथ्वी दिवस पूरे कर लिए हैं.

छह माह की थी समय अवधि :

  • इसरो के एक और मिशन ने कीर्तिमान रच दिया है.
  • जिसके तहत मार्स ऑर्बिटर मिशन ने अपने 1000 पृथ्वी दिवस पूरे कर लिए हैं.
  • बता दें कि इस मिशन की समय अवधि कुल छह माह की थी,
  • जिसे पार करते हुए इस मिशन ने 1000 दिन पूरे किये हैं.
  • आपको बता दें कि इसरो के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.
  • गौरतलब है कि यह मिशन पांच नवंबर 2013 में इसरो द्वारा लांच किया गया था.
  • इस ऑर्बिटर को इसरो द्वारा PSLV-C25 लांच मिसाइल की मदद से भेजा गया था.
  • जिसके बाद इस मिशन के तहत इसने एक ही बार में मंगल गृह की सतह में प्रवेश किया था.
  • आपको बता दें कि इस मिशन ने बड़ी सफतला के साथ आज 1000 दिन पूरे कर लिए हैं.
  • जिसके बाद इसरो की यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
  • बता दें कि इन 1000 दिनों में अब तक MOM द्वारा 715 तसवीरें ली गयी हैं.
  • बता दें कि यह 1000 दिन का समय काफी मुश्किल भरा था.
  • ऐसा इसलिए क्योकि 2015 में 2 जून से 2 जुलाई के बीच इससे संपर्क टूट गया था.
  • ऐसा होने का मुख्य कारण सौर संयोजन को माना जा रहा है जिसके चलते ब्लैक आउट हो गया था.
  • परंतु MOM में कुछ इस तरह के यन्त्र लगाये गए हैं जो इस ब्लैकआउट से पार हो सके.
  • इसके अलावा MOM ने 2016 में मई 18 से 30 के बीच में वाइट ज्योमेट्री का भी सामना किया है.
  • बता दें कि यह स्थिति तब होती है जब मंगल और सूर्या के बीच में पृथ्वी आ जाती है.
  • जिसके बाद यह मिशन इस मुश्किल को पार करके अब 1000 पृथ्वी दिवस पूरे कर चुका है.

यह भी पढ़ें : मुंबई के ताजमहल होटल को मिला भारत में सबसे पहला बिल्डिंग ट्रेडमार्क!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें