टर्की के अतातुर्क एअरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है। इस्ताम्बुल के एअरपोर्ट पर तीन संदिग्ध आतंकियों ने आत्मघाती हमले को अंजाम दिया।

आईएसआईएस ने किया हमला:

  • टर्की के एअरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
  • इस धमाके में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 140 से अधिक लोग घायल हो गये हैं।
  • भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस्ताम्बुल में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने इस कृत्य को अमानवीय और भयावह करार दिया है।
  • साथ ही हमले में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की और पीड़ित परिवारों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की।

Tweet

  • टर्की के प्रधानमंत्री ने इस आतंकी हमले में आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ होने की अटकलें लगायी हैं।
  • हालाँकि, अभी किसी भी आतंकी संगठन द्वारा इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली गयी है।
  • आतंकियों ने खुद को बम से उड़ाने से पहले यात्रियों पर ऑटोमेटिक गन से फायरिंग भी की थी।
  • गौरतलब है कि, यह एअरपोर्ट यूरोप के सबसे व्यस्ततम एअरपोर्ट में से एक है।
  • आईएसआईएस के हमले में मारे जाने वाले लोगों में कुछ विदेशी नागरिक भी हैं।
  • सूत्रों के मुताबिक, दो आतंकियों ने खुद को अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल तो एक ने खुद गेट पर ही उड़ा लिया।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन:

टर्की में हुए आत्मघाती हमले के बाद विदेश मंत्रालय द्वारा हेल्पलाइन नं. जारी किए गये हैं:

05303142203, +90-530-5671095/8258037/4123625

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें