इस्तानबुल में नए साल के जश्न के दौरान आतंकियों ने एक  नाईट क्लब फायरिंग कर दी जिसमें 39 लोग मारे गए मरने वालों में दो भारतीय भी शामिल थे.

भारतीयों में अबीस हसन रिजवी और खुशी शाह मारे गए

  • अबीस, हसन अक्थर के पुत्र हैं. जो पूर्व राज्यसभा सदस्य रह चुके है.
  • ख़ुशी शाह गुजरात की रहने वाली हैं.
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर ये जानकारी की पुष्टि करी है.
  • उन्होंने बोला इस्तांबुल आतंकवादी हमले में दो भारतीयों की मौत हुई है.
  • भारतीय राजदूत इस्तांबुल के लिए रवाना हो चुके हैं.

फिल्म ‘रोर: दि टाइगर्स ऑफ दि सुंदरबंस’ सहित कई फिल्मों के निर्माता

  • अबीस रिज़वी  बिल्डर्स के सीईओ और कई फिल्मों के निर्माता रह चुके हैं.
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.
  • साथ ही परिवार के सदस्यों का वीजा बनवा दिया है.
  • जो इस्तानबुल जाने वाले हैं.सुषमा स्वराज ने भारतीय राजदूत को सारे निर्देश दिए हैं.
  • राहुल कुलश्रेष्ठ से परिवार के लिए हर संभव सहायता करने को कहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है

  • प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस हमले पर दुःख जताया है.
  • तुर्की सरकार और लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
  • इस्तानबुल  में अधिकारियों ने बोला की हमलावर फिलहाल फरार हैं.
  • सर्च ऑपरेशन जारी है. हमलावर  नाईट क्लब में अकेले घुसा था.
  • मृतकों में से बीस की पहचान हो गई है.
  • मामला किसने और किस मकसद से किया अभी साफ़ नहीं है.
  • ना ही किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

हमले के वक़्त सात सौ लोग मौजूद थे

  • बताया जा रहा जब हमला हुआ तो क्लब में सात सौ लोग मौजूद थे.
  • हमलावर ने घुसने से पहले एक पुलिसकर्मी और आम नागरिक  की हत्या की.
  • फिर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी.
  • नए साल पर विश्व का ये पहला आतंकी हमला है.
  • दुनिया भर में इस हमले की निंदा की जा रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें