अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप भारत दौरे पर हैं. उन्होंने ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लिया. इसके पहले उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. इवांका भारत के दौरे पर भारतीय लोकतंत्र की तारीफ करते नहीं थक रही हैं. उन्होंने कहा कि  ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट सिर्फ सिलि‍कन वैली को हैदराबाद से कनेक्ट नहीं कर रहा है बल्‍क‍ि भारत और अमेरिका के रिश्तों में भी मील का पत्थर साबित होने वाला है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि चाय बेचने से लेकर पीएम बनने तक का सफ़र अविश्वसनीय रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो कुछ भी हासिल किया वो असाधारण है. इसके पहले पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. 

इवांका ने की भारत और पीएम मोदी की तारीफ:

  • पीएम मोदी ने भी समिट में नारी सशक्तिकरण पर बात की.
  • उन्होंने कई उदाहरण पेश किये.
  • पीएम मोदी ने कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स का जिक्र किया.
  • उन्होंने कहा कि पीवी सिन्धु और सायना नेहवाल भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
  • अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारतीय महिलाएं देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
  • वहीँ इवांका ने भारत के चंद्रयान और मंगल मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में भारत की उपलब्धि काबिले-तारीफ रही है.
  • इवांका ने कहा कि वो गर्व महसूस कर रही हूं कि ऐसे इवेंट में भाग ले रही हैं. 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें