दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें अब बढ़ती नज़र आ रही है. ऐसा इसलिए क्योकि उनके खिलाफ एक और मानहानि का मुकदमा दर्ज हो गया है. बता दें कि यह मुकदमा भी केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा दर्ज कराया गया है. साथ ही इस मुक़दमे में मानहानि की कीमत 10 करोड़ रखी गयी है.
जेठमलानी के जेटली को कहा था अपराधी :
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एक लंबे समय से मानहानि के मामले में फंसे हुए थे.
- जिसके बाद अब एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है.
- आपको बता दें कि उनपर एक और मानहानि का मुकदमा दायर हो गया है.
- गौर करने वाली बात यह है कि यह मुकदमा किसी और ने नहीं बल्कि अरुण जेटली ने ही दायर किया है.
- आपको बता दें कि मानहानि के मामले की सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील जेठमलानी द्वारा जेटली को एक अपराधी कहा गया था.
- जिसके बाद जेटली द्वारा अरविन्द केजरीवाल पर उनके वकील द्वारा उनकी मानहानि करने पर यह मामला दर्ज कराया गया है.
- आपको बता दें कि इससे पहले भी केजरीवाल पर जेटली के खिलाफ एक मानहानि का मामला चल रहा है.
- जिसके बाद यह एक और मामला है जिसमे अब केजरीवाल फंसते नज़र आ रहे हैं.
- आपको बता दें कि इस मामले में उनकी मानहानि की कीमत 10 करोड़ रूपये रखी गयी है.
- जिसके बाद अब केजरीवाल यह कीमत कहाँ से अदा करेंगे यह सोचने की बात है.
- ऐसा इसलिए क्योकि हाल ही में एक वाकया सामने आया था कि वे अपने वकील जेठमलानी की फीस अदा करने में भी सक्षम नहीं थे.
- जिसके बाद जेठमलानी द्वारा उनका मामला बिना फीस के लड़ने की बात कही गयी थी.
- केजरीवाल पर हर तरफ से मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है क्योकि अब उनके पार्टी कार्यकर्ता भी उनके साथ खड़े नहीं हैं.
- साथ ही आये दिन उनपर कई तरह के मामलों पर खुलासे किये जा रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#10 करोड़
#advocate
#another
#Arun Jaitley
#arvind kejriwal
#called
#court
#crook
#Defamation Case
#Delhi CM
#ethmalani called him a 'crook'
#hearing
#Jaitley
#jaitley files defamation suit
#Kejriwal
#ram jethmalani
#Rs 10 cr defamation suit
#एक और मानहानि का मुकदमा
#केजरीवाल
#जेटली
#मानहानि का मुकदमा