जल्लीकट्टू तमिलनाडु का पारंपरिक खेल है जिसमे सांड को काबू किया जाता है. परंतु जानवरों के साथ हो रही बर्बरता के चलते कोर्ट ने इस खेल पर साल 2014 में प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके बाद इस प्रतिबंध को हटाने के लिए उच्चतम न्यायालय में मामला चल रहा है. जिसके बाद तमिलनाडु में कई जगह इस खेल को खेला गया और नियमों का उल्लंघन करने वालों की इसमें अब गिरफ्तारी की जा रही है.

अवनियापुरम में हुआ इस खेल का आयोजन :

  • उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक के बावजूद पोंगल के मौके पर शनिवार को तमिलनाडु में इसका आयोजन हुआ.
  • बता दें कि इस खेल को अवनियापुरम में आयोजित किया गया.
  • जिसके बाद अगले दो दिनों में पलामेदु व अलंगनल्लूर में इसका आयोजन होने वाला है.
  • आपको बता दें कि जल्लीकट्टू के आयोजन को लेकर लोगों ने प्रतिबंध के विरोध में आंदोलन किया.
  • जिसके बाद आन्दोलन की शुरुआत करते हुए केंद्र एवं तमिलनाडु सरकार पर दबाव बनाया गया.
  • जिसके बाद कुल 149 प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है.
  • जल्लीकट्टू के धुर समर्थक इसके आयोजन का रास्ता साफ करना चाहते हैं.
  • जिसके लिए उन्होंने अध्यादेश लाने की मांग की है.
  • गौरतलब है कि इन समर्थकों के साथ प्रमुख राजनीतिक दल भी शामिल हैं.
  • वहीँ पुलिस के अनुसार अलंगनल्लूर में रेल रोको प्रदर्शन में शामिल 68 ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया गया है.
  • अवनियापुरम बस स्टैंड के निकट फिल्म निर्देशक गौतमन की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे कई नौजवानों को बी ही हिरासत में लिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें